द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय शो जैसी एजेंसियां करेंगी। टिकट बिक्री के प्रबंधन हेतु इन दो ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी सौंपने के लिए BCCI तैयार है। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी।
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से
बता दें, भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अभी से क्रिकेट फैंस के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। दरअसल, भारत पहली बार इस मेगा इवेंट का आयोजन अकेले करने जा रहा है और इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसकी तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
यह भी पढ़ें : मन की बात में बोले पीएम मोदी – 15 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान
वनडे वर्ल्ड के लिए ई-टिकट की बिक्री 10 अगस्त से शुरू हो सकती है। ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा कि बुक माय शो और पेटीएम आगामी वर्ल्ड कप में आधे-आधे मैचों की टिकट बिक्री को संभालेंगी। भारत और पाकिस्तान का मैच और फाइनल की टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध होगी। वहीं सेमीफाइनल मैच के टिकट पेटीएम पर सेल होगी।