द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से इशान किशन ने 55 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली। ईशान के अलवा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ ईशान किशन का बल्ला चला
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रन ही बना सकी। ईशान किशन (55) और शुभमन गिल (34) की साझेदारी ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। हालाँकि 17वें ओवर में गिल के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। 18वें ओवर में 95 के स्कोर पर इशान किशन और 20वें ओवर में 97 के स्कोर पर अक्षर पटेल (1) आउट हुए।
भारत द्वारा तय लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत तेज़ रही और नौवें ओवर में ही बिना विकेट गँवाए वेस्टइंडीज ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया था। नौवें ओवर में 53 और 54 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने टीम को दो सफलता दिलाई और दोनों ओपनर काइल मेयर्स (३६) एवं ब्रैंडन किंग (15) को पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें : पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट
13वें ओवर में 72 के स्कोर पर शार्दुल ने एक और विकेट झटका और एलिक अथानाज़े (6) को भी पवेलियन भेजा। 17वें ओवर में 91 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा और कुलदीप यादव ने शिमरोन हेटमायर (9) को आउट किया।
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने आगे की जिम्मेदारी सँभालते हुए कार्टी के साथ पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर वेस्टइंडीज की जीत पक्की कर दी। शाई होप ने अपना 24वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और 80 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक वनडे 1 अगस्त को टरॉबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 अगस्त से 13 अगस्त तक दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।