द लोकतंत्र: अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान, ब्राजील, सीरिया समेत 96 देशों पर टैरिफ (शुल्क) लगाने का बड़ा फैसला लिया है। यह नया टैरिफ नियम 7 अगस्त 2025 से लागू होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मच गई है।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस टैरिफ से सबसे अधिक प्रभाव ब्राजील पर पड़ेगा, जिस पर 50% शुल्क लगाया जाएगा। वहीं, व्हाइट हाउस के अनुसार सबसे अधिक शुल्क सीरिया पर लगाया गया है – कुल 41%।
किन देशों पर कितना टैरिफ?
नए अमेरिकी टैरिफ के तहत कुछ देशों पर भारी शुल्क लगाया गया है:
भारत – 25%
पाकिस्तान – 19%
सीरिया – 41%
लाओस – 40%
म्यांमार – 40%
स्विट्जरलैंड – 39%
इराक – 35%
सर्बिया – 35%
दक्षिण अफ्रीका, अल्जीरिया, लीबिया, बोस्निया – 30%
बांग्लादेश – 20%
कम्बोडिया – 19%
कोस्टा रिका, घाना – 15%
इस निर्णय का सबसे ज्यादा असर व्यापारिक संबंधों और आयात-निर्यात पर देखने को मिल सकता है।
भारत पर 25% टैरिफ: क्यों बढ़ा दबाव?
भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के पीछे एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (व्यापार समझौता) अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। ट्रंप चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर को मिलाकर इस समझौते पर हस्ताक्षर करे।
हालांकि, भारत सरकार अभी इस बात के लिए तैयार नहीं है, और यही वजह है कि अमेरिका की ओर से टैरिफ के जरिए राजनीतिक और व्यापारिक दबाव बनाया जा रहा है।
टैरिफ लागू होने की तारीख बढ़ी
पहले यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाना था, लेकिन अब इसकी नई डेडलाइन 7 अगस्त रखी गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस दौरान अमेरिका और विभिन्न देशों के बीच बैकचैनल बातचीत के जरिए कुछ राहत मिलने की संभावना है।
अमेरिका के नए टैरिफ आदेश ने वैश्विक व्यापार जगत में चिंता बढ़ा दी है। भारत समेत कई देश इस फैसले पर प्रतिक्रिया देने की तैयारी में हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि भारत और अमेरिका के बीच की ट्रेड डील किस दिशा में आगे बढ़ती है।