द लोकतंत्र : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार 03 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैरिबियाई टीम ने चार रन से जीतकर अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर महज 149 रन ही बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया नौ विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और चार रन से मैच हार गई। तिलक वर्मा को छोड़ कर भारत का कोई भी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका और सस्ते में अपना विकेट खोकर टीम इंडिया को हार के मुंह में धकेल दिया।
भारत का 200वां टी20 मैच था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा
बता दें, यह भारत का 200वां टी20 मैच था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पांच रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। शुभमन गिल नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाकर अकील हुसैन का शिकार बने। ईशान किशन का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। ईशान नौ गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर एकबारगी टीम इंडिया को जीत कि उम्मीद दिलाई लेकिन सूर्या भी 21 गेंद में 21 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें : अरविन्द केजरीवाल को रास नहीं आया अमित शाह का बयान, कहा फ़ालतू बातें कर रहे थे
कप्तान हार्दिक पंड्या ने संजू सैमसन के साथ मिलकर लड़खड़ा चुकी भारतीय पारी को संभाला लेकिन १६वें ओवर की पहली गेंद पर ही होल्डर ने कप्तान हार्दिक को क्लीन बोल्ड कर दिया। हार्दिक ने 19 गेंद में 19 रन बनाए। होल्डर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर संजू सैमसन को भी रन आउट करा दिया। संजू ने 12 गेंद में 12 रन बनाए। होल्डर ने न सिर्फ पूरा ओवर मेडन डाला बल्कि दो विकेट भी चटकाएर।
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। शेफर्ड ने पहली गेंद पर अर्शदीप को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगली पांच गेंद में अर्शदीप, चहल और मुकेश पांच रन ही बना सके और टीम इंडिया चार रन से मैच हार गई।