Page 3

इंडियन सुपर हीरो फिल्म कृष की अगली फिल्म में होगी देरी, राकेश रोशन बोले बनाने में डर लग रहा है

Krish

द लोकतंत्र : इंडियन सुपर हीरो आधारित फिल्म कृष को लेकर फिल्म के निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने बड़ा बयान दिया है। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कोई मिल गया के चौथे भाग यानी कृष 4 को लेकर राकेश रोशन ने अपनी चिंताएं साझा की। बता दें, फिल्म कोई मिला गया के 20 साल पूरे होने पर इसे फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है।

कृष की अगली फिल्म में होगी देरी

हालाँकि, कोई मिल गया सीरीज की अगली फिल्म का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन फिल्म के मेकर्स को अभी फिल्म बनाकर उसे थियेटर में पहुँचाने में डर लग रहा है। दरअसल राकेश रोशन ने फिल्म की मेकिंग से जुड़ी कई बातें बताईं जिसके हिसाब से इस साल फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू होगी। साथ ही फिल्म के निर्माण को लेकर काफी अनिश्चितताएं हैं।

इंडिया टुडे से हुई बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने कहा कि, अभी भी दर्शक थिएटर्स में फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं। इसलिए मैं सोच में पड़ गया हूं। क्योंकि कृष 4 एक बहुत बड़ी फिल्म है और दुनिया छोटी हो गई है। आज कल बच्चे हॉलीवुड सुपरहीरोज की फिल्में देख रहे हैं। जो 500-600 मिलियन डॉलर के बजट में बनती हैं। वहीं हमारे पास कृष 4 बनाने के लिए 200-300 करोड़ रुपए हैं।

यह भी पढ़ें : अरविन्द केजरीवाल को रास नहीं आया अमित शाह का बयान, कहा फ़ालतू बातें कर रहे थे

उन्होंने इसपर बात करते हुए आगे कहा कि, हम 10 के बजाए 4 एक्शन सीक्वेंस रख लेंगे। लेकिन, एक्शन सीन्स की क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करेंगे। अभी हम देख रहे हैं कि कैसे बजट और बाकी सब चीजों को मैनेज किया सकता है। उन्होंने कहा, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कृष 4 नहीं बनेगी। बिल्कुल बनेगी। हम कृष 4 पर काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। लेकिन आज की स्थिति देखते हुए जहां फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं हम तुरंत कृष 4 पर काम शुरू नहीं करेंगे। एक साल तक तो नहीं। शायद उसके बाद कर सकते हैं।

हालाँकि, पूर्व में कृष की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने ये कन्फर्म किया था कि फिल्म ‘कृष-4’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। लेकिन अब उनके पिता राकेश रोशन ने बॉक्स ऑफिस की हालत को देखते हुए ‘कृष-4’ को फ़िलहाल के लिए टाल दिया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक