National

सैम पित्रोदा के बयान से फिर कांग्रेस ने किया किनारा, नस्लीय बयान के बाद दिया इस्तीफ़ा

Congress again distanced itself from Sam Pitroda's statement, resigned after his racial statement

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव में कौन सा बयान आपके गले की फाँस बन जाये कोई कह नहीं सकता। सैम पित्रोदा ने फिर बयान देकर कांग्रेस को मुसीबतों में डाल दिया। अंग्रेजी अखबार ‘द स्टेट्समैन’ को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा, हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, पूर्व में रहने वाले लोग चाइनीज़ जैसे दिखते हैं। सैम के इस बयान के आधार पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सैम पित्रोदा के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान को ‘नस्लीय भेदभाव’ से जोड़ते हुए कांग्रेस पर हमलावर रहे। पीएम मोदी ने पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को खूब खरी खोटी सुनाई। बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं। आज मैं बहुत गुस्से में हूं।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, शहजादे के एक अंकल ने आज ऐसी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से में भर दिया है। संविधान सिर पर रखने वाले लोग, देश की चमड़ी का अपमान कर रहे हैं। जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, क्या ये सब अफ्रीका के हैं। मेरे देश के लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर इन्होंने गाली दी है। अरे चमड़ी का रंग कोई भी हो, हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं। शहजादे आपको जवाब देना होगा। चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का यह अपमान, देश सहन नहीं करेगा।

कांग्रेस ने किया सैम के बयान से किनारा

लोकसभा चुनाव में अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबत बन चुके सैम पित्रोदा से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। सैम पित्रोदा से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया गया है। हालाँकि, कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने स्वयं ही इस्तीफ़ा दिया है और उनके इस्तीफे को तुरंत मंजूर भी कर लिया। इस संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट लिख कर जानकारी दी है।

जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी की सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

हालांकि, सैम पित्रोदा के इस्तीफे की वजह जयराम रमेश ने अपनी एक्स पोस्ट में नहीं बताई है। माना जा रहा है कि उनका ये इस्तीफा हाल ही में दी नस्लीय टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने ले लिया। दरअसल, बुधवार को पित्रोदा का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने पूर्वी भारतीयों के चाइनीज लोगों और दक्षिण भारतीय लोगों के अफ्रीकन लोगों जैसे दिखने की बात कही गई थी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं