Local News

एफपीओ से बदलेगी गाँवो की तस्वीर, सहकार से समृद्धि की राह होगी आसान : जिलाधिकारी देवरिया

DM Deoria

द लोकतंत्र : जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सुविखर में ग्राम चौपाल आयोजित कर शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति परखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का सुनकर त्वरित समाधान किया।

जिलाधिकारी आज दोपहर 3 बजे सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सुविखर पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की। ग्राम प्रधान दुर्गेश जायसवाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया गया कि गांव में कुल 492 परिवार रहते हैं जिनकी कुल आबादी 3029 है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 148 तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 414 बताई गई। वृद्धावस्था पेंशन के 63, विधवा पेंशन के 13 एवं दिव्यांग पेंशन के 17 लाभार्थी ग्राम में निवास करते हैं ऐसा अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी देवरिया ने ग्रामवासियों से भोजपुरी में संवाद करते हुए विद्युत व्यवस्था की विषय में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि बीते दो-तीन दिनों से ग्रामसभा में विद्युत आपूर्ति काफी खराब रही है और महज 13 से 15 घंटे बिजली मिल रही है।

जिलाधिकारी देवरिया ने कहा एफपीओ से बदलेगी गाँवो की तस्वीर

जिलाधिकारी देवरिया ने ग्रामवासियों को एफ़पीओ के महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि बायोफ्लॉक मत्स्य पालन, बकरी पालन, भीमा प्रजाति के बांस का उत्पादन, मखाना की खेती सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एफपीओ ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर बदलने का सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि एफपीओ के गठन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं इससे गाँव की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी और प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप सहकार से समृद्धि कि सिद्धि होगी।

जिलाधिकारी ने रुच्चापार एवं इंदुपुर की तर्ज पर गांव के परिषदीय विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय में बदलने का भी निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने गांव में 20 लाख रुपये की लागत से बने अमृत सरोवर परियोजना का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य गांव में जमीनी विवाद का समाधान करना, विकास कार्यों का सत्यापन करना तथा जमीनी हकीकत देखते हुए नए विकास कार्यों का प्रारंभ करना है। इसमें स्थानीय स्तर की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण भी किया।

यह भी पढ़ें : मणिपुर में रुक नहीं रही हिंसक त्रासदी, मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या

ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीएसओ संजय पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, ग्राम प्रधान दुर्गेश जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह