द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अगस्त को सुबह 11 बजे अमृत भारत योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस प्रोजेक्ट में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जाना है। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। योजना के पहले फेज में 508 रेलवे स्टेशनों पर काम किया जाएगा जिसमें देवरिया सदर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
इस अवसर पर, देवरिया सदर स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। सदर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवरिया डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा मौजूद रहे। वहीँ विशिष्ट अतिथि के रुप में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया उपस्थित रहे।
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी विज़न के अनुरूप रेलवे स्टेशन का विकास होगा। उनके सपने को मूर्त रूप प्रदान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप देवरिया सदर रेलवे स्टेशन सहित 1300 रेलवे स्टेशनों का विकास और पुनर्निर्माण भारतीय रेल द्वारा की जा रही है।
उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर रेलवे के आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि इस योजना में सम्मिलित है। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत वाराणसी मण्डल के देवरिया सदर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : एफपीओ से बदलेगी गाँवो की तस्वीर, सहकार से समृद्धि की राह होगी आसान
सांसद देवरिया ने बताया कि योजना के अन्तर्गत देवरिया सदर स्टेशन पर 61 करोड़ रूपये की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा। इसके अलावा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत स्टेशन के एप्रोच रोड एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, स्टेशन भवन में प्रवेश पोर्टिको तथा प्लेटफॉर्म पर यात्री छाजन में सुधार का कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वेटिंग हॉल, प्रसाधन का निर्माण किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिये 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ. बी.) तथा 03 लिफ्ट एवं 02 एस्केलेटर लगाये जायेंगे। सर्कुलेटिंग एरिया में विस्तार के लिये, स्टेशन परिसर में बने रेल आवासों को ‘अन्य स्थान पर निर्मित किया जायेगा।