द लोकतंत्र: एनिमेशन और भारतीय माइथोलॉजी का जबरदस्त मेल, ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। फिल्म ने अपने 13वें दिन ₹6 करोड़ की कमाई करते हुए कुल ₹112 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
महज ₹1.75 करोड़ की ओपनिंग से शुरू हुई इस फिल्म ने अब खुद को ब्लॉकबस्टर हिट की कैटेगरी में ला खड़ा किया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ से तीन गुना ज्यादा कमाई
इसी हफ्ते रिलीज हुईं ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों की तुलना में ‘महावतार नरसिम्हा’ का 13वें दिन का कलेक्शन कहीं ज्यादा रहा। जहां ‘सन ऑफ सरदार 2’ का कलेक्शन 2 करोड़ के आस-पास रहा, वहीं ‘धड़क 2’ का 1.2 करोड़ रुपये।
शो डिटेल्स और ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।
तेलुगु 3D ऑक्यूपेंसी: 27.35%
हिंदी 3D ऑक्यूपेंसी: 18.27%
हिंदी 2D ऑक्यूपेंसी: 13.64%
कुल शो: 3931
हिंदी 3D: 1725 शो
हिंदी 2D: 1491 शो
तेलुगु 3D: 332 शो
तेलुगु 2D: 383 शो
ओवरसीज़ में भी छाया जादू
‘महावतार नरसिम्हा’ सिर्फ भारत ही नहीं, जर्मनी, नीदरलैंड, नॉर्वे और फ्रांस में भी रिलीज हो चुकी है।
दुबई, शारजाह, ओमान, बहरीन जैसे देशों में भी इसके कई शो हाउसफुल चल रहे हैं।
टिकट सेल और वर्ड ऑफ माउथ
फिल्म ने बुक माय शो पर पहले 10 दिनों में 30 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं। यह दर्शाता है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की लोकप्रियता में बड़ी भूमिका निभाई है।
ओटीटी रिलीज पर क्या कहा मेकर्स ने?
फिल्म के निर्देशक और क्लीन प्रोडक्शन के फाउंडर अश्विन कुमार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाई जाएगी। अभी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म से कोई करार नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया मीम्स और रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर “अमेरिका के पास अवतार है, इंडिया के पास महावतार” जैसे मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग इसे भारत की “पहली पैन-वर्ल्ड माइथोलॉजिकल एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर” मान रहे हैं।
आगे क्या?
अगस्त का पहला वीकेंड थोड़ा सूना है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिससे ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई पर असर पड़ सकता है।
‘महावतार नरसिम्हा’ ने साबित कर दिया है कि एनिमेटेड फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं — खासकर जब वो संस्कृति, तकनीक और अच्छी कहानी का मेल हो।