द लोकतंत्र: टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में कई रिश्ते सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहते, बल्कि असल जिंदगी में भी गहरा जुड़ाव बना लेते हैं। ऐसा ही एक रिश्ता है एक्टर अक्षय कुमार और ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का। हाल ही में स्टार प्लस के शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में दोनों का 30 साल बाद एक भावुक मिलन देखने को मिला, जब रुपाली ने अक्षय को राखी बांधी।
कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने खुद बताया कि करीब तीन दशक पहले, लगातार पांच सालों तक रुपाली उन्हें राखी बांधती थीं। इसके बाद जिंदगी की भागदौड़ और करियर की व्यस्तताओं में दोनों के बीच दूरी आ गई। रुपाली ने इमोशनल होकर कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, हर साल अपने राखी भाई को राखी बांधेंगी।
रुपाली ने अक्षय से पहली मुलाकात का किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि यह 1992 की बात है, जब उन्होंने पहली बार अक्षय को राखी बांधी थी। इसके बाद कई सालों तक यह सिलसिला चलता रहा, लेकिन बाद में वह उनसे दूर हो गईं। शो के दौरान 2022 में दोनों की मुलाकात फिर से हुई और एक बार फिर राखी का यह प्यारा रिश्ता मंच पर देखने को मिला।
रक्षाबंधन के इस मौके पर न सिर्फ राखी बंधी, बल्कि मंच पर मस्ती और डांस का तड़का भी लगा। अक्षय ने राखी बंधवाने के बाद रुपाली के पैर भी छुए और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। दर्शकों के लिए यह पल बेहद खास और भावुक था, जिसने सभी को अपने भाई-बहन के रिश्ते की याद दिला दी।
गौरतलब है कि रुपाली गांगुली न सिर्फ टीवी, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2000 में ‘सुकन्या’ से टीवी डेब्यू किया था, जबकि ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली। इन दिनों वह ‘अनुपमा’ सीरियल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
अक्षय कुमार, जो अपने एक्शन और कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं, निजी जिंदगी में रिश्तों को लेकर बेहद भावुक माने जाते हैं। इस रक्षाबंधन सेलिब्रेशन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे भी असली रिश्तों की गर्माहट मौजूद है।
रुपाली और अक्षय का यह मिलन न सिर्फ उनके लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक यादगार लम्हा बन गया, जिसने भाई-बहन के पवित्र बंधन की खूबसूरती को फिर से जगाया।