द लोकतंत्र: पिछले एक हफ्ते से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में अचानक गिरावट आ गई। इसका मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह बयान है, जिसमें उन्होंने सोने पर टैरिफ न लगाने की घोषणा की। इस ऐलान के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के दाम 1400 रुपये से ज्यादा गिर गए।
ट्रंप का बड़ा ऐलान
सोमवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि गोल्ड बार को टैरिफ से छूट दी जाएगी। इससे पहले अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) ने 1 किलो और 100 औंस सोने की छड़ों पर 39% टैरिफ लगाने का फैसला किया था, जिससे बाजार में तेजी आई थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्विट्जरलैंड जैसे प्रमुख सोना निर्यातक देशों से आने वाले गोल्ड बुलियन पर भारी टैरिफ लगेगा। लेकिन ट्रंप के इस बयान ने बाजार की दिशा बदल दी और वायदा भाव में गिरावट दर्ज हुई।
MCX पर गोल्ड प्राइस में गिरावट
ट्रंप के ऐलान के बाद MCX पर 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1409 रुपये यानी 1.38% की गिरावट आई। जहां पहले सोने का भाव 1,01,199 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, वहीं सोमवार को यह घटकर 1,00,389 रुपये रह गया। मंगलवार को भी कारोबार के दौरान गोल्ड गिरावट के साथ खुला।
गौरतलब है कि MCX पर अब तक का ऑल टाइम हाई 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस हिसाब से मौजूदा भाव इससे करीब 1861 रुपये कम है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार पर असर
न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में सोमवार को 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसका असर भारत सहित कई देशों के सोने के बाजार पर पड़ा है। चूंकि भारत स्विट्जरलैंड से बड़े पैमाने पर सोना आयात करता है, इसलिए टैरिफ हटने से आने वाले दिनों में कीमतें और कम हो सकती हैं।
निवेशकों के लिए संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस फैसले से शॉर्ट टर्म में सोने की कीमतों में नरमी आ सकती है, लेकिन वैश्विक आर्थिक स्थिति और डॉलर की मजबूती आगे के रुझान तय करेगी। निवेशकों को बाजार पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।