द लोकतंत्र: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार, 17 अगस्त की सुबह तड़के करीब 25 राउंड फायरिंग की गई। इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने ली है। गैंग से जुड़े नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया कि गोलीबारी उनकी ओर से करवाई गई थी।
गैंग का दावा: “बेटिंग एप से बर्बाद किए घर”
सोशल मीडिया पोस्ट में भाऊ गैंग ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव ने बेटिंग एप्स को प्रमोट कर कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद की है और अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस धमकी भरे पोस्ट ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या एल्विश यादव अब गैंगस्टर्स के सीधे निशाने पर हैं।
सोशल मीडिया हस्तियों पर लगातार हमले
गुरुग्राम में पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट जगत की हस्तियों पर लगातार हमले हो रहे हैं।
15 जुलाई: मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग की गई थी।
6 अगस्त: उनके करीबी सहयोगी और फाइनेंसर रोहित शौकीन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली थी, जो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा माना जाता है।
फायरिंग के वक्त घर पर नहीं थे एल्विश यादव
वारदात के समय एल्विश यादव भोपाल गए हुए थे। उस दौरान घर में उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। फायरिंग सुबह करीब 5 बजे हुई, जब आसपास सन्नाटा था और घरवाले भी सो रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखे हैं, एक बाइक पर दूर खड़ा था और बाकी दो ने घर के बाहर खड़े होकर गोलियां चलाईं।
परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
एल्विश यादव के पिता ने बताया कि बदमाशों ने घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर करीब 25–30 राउंड फायर किए। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल घर के आसपास पुलिस बल तैनात है और जांच जारी है।
गुरुग्राम पुलिस पर सवाल
लगातार हो रही फायरिंग और गैंगवार की घटनाओं से गुरुग्राम पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में किस तरह से कार्रवाई करती है और सोशल मीडिया हस्तियों को सुरक्षा देने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।