Advertisement Carousel
Local News

Shibu Soren Sanskar Bhoj: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के संस्कार भोज में उमड़ी लाखों की भीड़, अमित शाह और बाबा रामदेव पहुंचे

the loktantra

द लोकतंत्र: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरू शिबू सोरेन के संस्कार भोज में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। नेमरा गांव में आयोजित इस आयोजन में देशभर से लोग पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

4 अगस्त को हुआ था निधन
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में बेटे हेमंत सोरेन द्वारा विधि-विधान से किया गया। अब संस्कार भोज के साथ उनसे जुड़ी अंतिम रस्में पूरी की गईं।

बाबा रामदेव और अमित शाह ने अर्पित की श्रद्धांजलि
संस्कार भोज के अवसर पर बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार से मुलाकात की और हेमंत की मां रूपी सोरेन के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री सोरेन के परिवार को ढांढस बंधाया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संस्कार भोज में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी। करीब 2500 पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए। साथ ही आने-जाने वालों की सुविधा के लिए 300 से अधिक ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई।

भोज में हुआ भव्य आयोजन
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न सिर्फ झारखंड बल्कि आस-पास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग आए। करीब दो लाख से अधिक मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
भोज में 12 तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए, जिनमें दाल-चावल, मछली फ्राई, मटन और कई पारंपरिक पकवान शामिल थे। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के मेहमानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी।

ऐतिहासिक पल का गवाह बना नेमरा
शिबू सोरेन का संस्कार भोज झारखंड की राजनीति और सामाजिक जीवन में एक ऐतिहासिक पल बन गया। लाखों लोगों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि उन्हें “दिशोम गुरु” के रूप में जनता के बीच कितना सम्मान और स्नेह प्राप्त था।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह

This will close in 0 seconds