द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। शहर के दुर्गा एन्क्लेव जैसे पॉश इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय करोड़पति कारोबारी सचिन ग्रोवर ने अपनी पत्नी और चार साल के बेटे संग आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।
मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सचिन की पत्नी शिवांगी ने इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले अपनी मां को 36 पन्नों का सुसाइड नोट WhatsApp पर भेजा था। उस पत्र में पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों का जिक्र करते हुए लिखा गया है, “मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं, अब आप लोग चैन से रहिए”।
परिवारिक स्थिति और कारोबार
सचिन शहर के नामी कारोबारियों में से एक थे। उनके पास करोड़ों की संपत्ति और “पानीपत हैंडलूम” नाम से दो बड़े शोरूम थे। पिता विजय कुमार की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी थी। परिवार में मां, दो भाई और उनकी पत्नियां भी साथ में रहती थीं। सचिन और उनकी पत्नी घर की पहली मंजिल पर निवास करते थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्य नीचे ग्राउंड फ्लोर में रहते थे।
घटना कैसे हुई?
बुधवार को जब देर सुबह तक सचिन और उनका परिवार घर से बाहर नहीं निकला, तो उनके रिश्तेदारों को शंका हुई। खिड़की से झांक कर देखा गया तो सचिन और शिवांगी को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। वहीं, मासूम बेटे फतेह का शव भी कमरे में पड़ा मिला। तुरंत दरवाजा तोड़ा गया और परिवार ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाभी का बयान
सचिन की भाभी ज्योति ने बताया कि घटना से पहले किसी तरह का तनाव महसूस नहीं हुआ था। मंगलवार रात वह बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रहे थे और मोबाइल चार्जर तक मांगकर ले गए थे। अगले ही दिन यह घटना हो जाएगी, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।
पुलिस जांच
पुलिस ने तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और केस की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल, शुरुआती जांच में आर्थिक संकट और कर्ज को वजह माना जा रहा है।
यह घटना न केवल शाहजहांपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा सबक भी है कि कैसे आर्थिक दबाव एवं मानसिक तनाव के कारण सुखी दिखने वाले परिवार भी टूट जाते हैं।