द लोकतंत्र : कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में हुयी आतंकियों की घुसपैठ और हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले हैं। जी 20 में भारत की वैश्विक लोकप्रियता को देखकर पाकिस्तान की बौखलाहट आतंकी हमलों में तब्दील हो गयी। कल बुधवार 13 सितम्बर को कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकियों संग सुरक्षाबलों की झड़प हुई। सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा है आतंकी हमला
राजौरी में भी लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया। जी 20 में भारत की सफलता को देखकर पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट में आतंकियों को सीमापार हमले के लिए भेजा जा रहा है। सीमापार एक साल इंटरसेप्ट से सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिली है। डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले 5 दिनों की क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से पता चला है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी एक साथ कई हमले की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ें : सपा नेता आज़म खान पर आयकर की रेड, अल जौहर ट्रस्ट में कथित अनियमितता की हो रही जांच
वहीं, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट के बलिदान पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बयान आया है।
उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा, क्योंकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे यही सोचेंगे कि यह सामान्य बात है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और फिल्म के रिश्ते ठीक नहीं है। पाकिस्तान पर दवाब डालना ही होगा।