National

अनंतनाग हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट में सामने आयी साज़िश

Pakistan's hand behind Anantnag attack

द लोकतंत्र : कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में हुयी आतंकियों की घुसपैठ और हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले हैं। जी 20 में भारत की वैश्विक लोकप्रियता को देखकर पाकिस्तान की बौखलाहट आतंकी हमलों में तब्दील हो गयी। कल बुधवार 13 सितम्बर को कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकियों संग सुरक्षाबलों की झड़प हुई। सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा है आतंकी हमला

राजौरी में भी लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया। जी 20 में भारत की सफलता को देखकर पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट में आतंकियों को सीमापार हमले के लिए भेजा जा रहा है। सीमापार एक साल इंटरसेप्ट से सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिली है। डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले 5 दिनों की क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से पता चला है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी एक साथ कई हमले की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें : सपा नेता आज़म खान पर आयकर की रेड, अल जौहर ट्रस्ट में कथित अनियमितता की हो रही जांच

वहीं, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट के बलिदान पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बयान आया है।

उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा, क्योंकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे यही सोचेंगे कि यह सामान्य बात है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और फिल्म के रिश्ते ठीक नहीं है। पाकिस्तान पर दवाब डालना ही होगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं