द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। मंत्रालय महानदी भवन, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में चिकित्सा शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल, तेलंगाना के बीच एक अहम एमओयू (लाइसेंस समझौता) हुआ। यह अनुबंध प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अंतर्गत किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर नागरिक, विशेषकर आदिवासी अंचलों के लोग, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए भी जीवनदायी साबित होगा, क्योंकि अब उन्हें इलाज के लिए रायपुर नहीं ले जाना पड़ेगा।
बस्तर के लिए वरदान बनेगा नया अस्पताल
सीएम ने कहा कि लंबे समय से बस्तर अंचल उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित था। लेकिन अब जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह अस्पताल बस्तर के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा और बड़े शहरों पर उनकी निर्भरता कम होगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पहले सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं केवल रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों तक सीमित थीं। लेकिन अब बस्तर क्षेत्र के लोग भी इन्हें पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध हो और स्वास्थ्य विभाग भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ अत्याधुनिक अस्पताल
स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने जानकारी दी कि इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण पर 200 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें से 120 करोड़ केंद्र सरकार और 80 करोड़ राज्य सरकार ने दिए हैं। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने भी परियोजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अस्पताल 11 एकड़ क्षेत्र में फैला है और अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है।
बता दें, यह 10 मंजिला अस्पताल 240 बेड की क्षमता वाला है। इसमें हृदय रोग (कार्डियोलॉजी), किडनी रोग (नेफ्रोलॉजी), मस्तिष्क रोग व न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी जैसे विभाग संचालित होंगे। अस्पताल में ओपीडी, आईसीयू और आपातकालीन सेवाओं सहित गहन चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को सरकारी दरों पर इलाज देंगे।
पूरे देश के मरीज उठा सकेंगे लाभ
सरकारी दर पर मिलने वाली इन सेवाओं का लाभ न केवल बस्तर संभाग, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देशभर के मरीज उठा सकेंगे। इसे प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र का मील का पत्थर माना जा रहा है।
इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला, एनएमडीसी अधिकारी जयदीप दास गुप्ता एवं निवास राव, और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल हैदराबाद के अध्यक्ष डॉ. गुरुनाथ रेड्डी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।