National Sports

World Cup 2023 : डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मिली करारी हार, न्यूजीलैंड ने जीत के साथ किया आगाज

द लोकतंत्र : World Cup 2023 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। जिसमें इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 86 गेंदों पर 77 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 विकेट मिले। रचिन रविंद्र ने हैरी ब्रूक को आउट किया।

दो शतकीय पारी के साथ न्यूजीलैंड का आगाज

डिफेंडिंग चैंपियन के 282 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुवात भले ही अच्छी न रही हो लेकिन अंत शानदार रहा। न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट महज 10 रन के स्कोर पर खो दिया। विल यंग 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ रनों का अंबार। ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की अटूट साझेदारी की जिसके बदौलत इंग्लैंड को वापसी का एक भी मौका नहीं मिल सका।

ड्वेन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर 19 चौके और 3 छक्के जड़ नाबाद 152 रन तो वहीं रचिन रविंद्र ने 96 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के जड़ 123 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए सैम करन ही एक विकेट हासिल कर सके। ड्वेन कॉन्वे  और रचीन रविंद्र के शानदार शतक ने न्यूजीलैंड खेमे के विश्व कप के सफर की शुरुवात डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट की जीत से की है।

यह भी पढ़ें : तीरंदाजी संघ के महासचिव अभिषेक रुपक ने UPAA अध्यक्ष अवनीश अवस्थी से मुलाकात की

ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र की शानदार शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य था।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जो रूट ने 86 गेंदों पर 77 रनों का योगदान दिया।

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं