द लोकतंत्र: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िले के धारासीव सरकारी हाई स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ बच्चों की पढ़ाई के बीच दो शिक्षक आपस में भिड़ गए, जिससे कक्षा का माहौल शिक्षण के बजाय कुश्ती का अखाड़ा बन गया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह विज्ञान के शिक्षक विनीत दुबे समय पर स्कूल पहुंचे और कक्षा में बच्चों को पढ़ाने लगे। उसी दौरान हिंदी के शिक्षक कश्यप देरी से पहुंचे। जब उन्होंने देखा कि विनीत दुबे उनकी अनुपस्थिति में पढ़ा रहे हैं, तो उन्हें यह बात नागवार गुज़री।
गुस्से में कश्यप ने कक्षा के भीतर ही दुबे पर हमला कर दिया। देखते-देखते दोनों में लात-घूंसे चलने लगे। छात्र-छात्राएं डरकर क्लास से बाहर भागे। पूरी घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई। दोनों शिक्षक कक्षा से निकलकर स्टाफ रूम तक पहुंच गए और वहां भी बहस व हाथापाई जारी रही। बताया जा रहा है कि उस समय एक शिक्षक ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
ग्रामीणों और अभिभावकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब शिक्षक ही समय पर नहीं आते और बच्चों के सामने ऐसी हरकत करते हैं, तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा।
शिक्षा विभाग ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
स्थानीय समाजसेवियों और पालक संघों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख़्त कदम उठाए जाएं, ताकि स्कूलों में अनुशासन और सीखने का माहौल बरकरार रह सके।