द लोकतंत्र: सीए छात्रों की मेहनत और संघर्ष पर बनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘हाफ सीए’ का दूसरा सीजन अब दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें आर्ची और नीरज एक बार फिर सीए बनने के सपने को पूरा करने के लिए नई जद्दोजहद में जुटते नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस सीजन में कहानी “आर्टिकलशिप” के इर्द-गिर्द घूमेगी। आर्ची, जी-तोड़ मेहनत करते हुए अपने करियर को संवारने की कोशिश कर रही है, जबकि उनका कजिन नीरज गोयल अपने अंतिम प्रयास (Last Attempt) में परीक्षा पास करने के लिए तैयार है।
दमदार स्टारकास्ट
सीरीज में अहसास चन्ना एक बार फिर आर्ची मेहता के किरदार में दिखेंगी। उनके साथ प्रीत कमानी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, ऐश्वर्या ओझा, अनमोल कजानी और रोहन जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ये सभी किरदार सीए छात्रों की असली जर्नी और उनके उतार-चढ़ाव को छोटे पर्दे पर उतारने का काम कर रहे हैं।
निर्देशन और रिलीज डेट
‘हाफ सीए सीजन 2’ का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) ने किया है और इसका निर्देशन प्रतीश मेहता ने किया है। इसकी कहानी तत्सत पांडे, हरीश पेद्दिन्ती और खुशबू बैद ने लिखी है। यह शो 27 अगस्त से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम किया जाएगा।
कलाकारों की राय
आर्ची का किरदार निभाने वाली अहसास चन्ना ने कहा कि सीजन 1 हमेशा उनके लिए खास रहेगा क्योंकि उसने उन्हें ऐसे लोगों से जोड़ा, जिन्होंने खुद को आर्ची के संघर्ष में देखा। सीजन 2 में थकान, दबाव, आत्म-संदेह और लगातार आगे बढ़ने की चाह जैसे पहलुओं को गहराई से दिखाया गया है। उनका मानना है कि यह सीजन छात्रों को याद दिलाएगा कि वे अपने सपनों के लिए अकेले संघर्ष नहीं कर रहे हैं।
क्यों खास है यह सीजन
‘हाफ सीए’ की लोकप्रियता का राज इसके यथार्थवादी प्लॉट और किरदार हैं। सीए छात्रों की तैयारी, आर्टिकलशिप की चुनौतियां और निजी जीवन के संतुलन को लेकर इस शो ने एक अलग पहचान बनाई है। दूसरा सीजन भी उन्हीं भावनाओं को नई परतों के साथ सामने लाने का वादा करता है।
अगर आप सीए के छात्र हैं, कॉमेडी-ड्रामा पसंद करते हैं या युवाओं की प्रेरणादायक कहानियां देखना चाहते हैं, तो ‘हाफ सीए 2’ को अपनी वॉचलिस्ट में ज़रूर शामिल करें।