Advertisement Carousel
National

देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा, कई दुकानें बहीं, दो लोग लापता, स्कूल बंद

Cloud burst in Sasthdhara of Dehradun, many shops washed away, two people missing, school closed

द लोकतंत्र/ उत्तराखण्ड : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात भारी बारिश के बाद सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई। हादसे में कई दुकानें बह गईं और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव अभियान शुरू करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। भारी बारिश को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने आगे लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं गृह मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, आपके मार्गदर्शन और सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य और अधिक गति से संचालित हो रहे हैं। स्वयं भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहा हूँ। आपदा के इस कठिन समय में हम प्रभावित परिवारों के साथ पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं एवं उन्हें हर सम्भव सहायता पहुंचा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से फ़ोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। दोनों नेताओं ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ खड़ी है।

टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी भरा

भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर आ गई, जिससे प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर का परिसर जलमग्न हो गया। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही नदी का बहाव तेज़ हो गया था। हालांकि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है और जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और बरसाती नालों के पास जाने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं