द लोकतंत्र: India Vs Australia गेंदबाजी में दमखम दिखाने के बाद बारी जब बल्लेबाजी की आई तो भारतीय ओपनर एकदम से लडखडा पड़े। विश्व कप में डेब्यू करने वाले ओपनर ईशान किशन मिचेल स्टार्क की अपनी पहली ही गेंद पर आते ही साथ पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंदो पर और श्रेयस अय्यर 3 गेंदो पर बिना खाता खोले अपना विकेट दे बैठें।
किंग कोहली की पारी ने पहुंचाया जीत के करीब
5वीं ही गेंद पर भारतीय टीम के दबाव को पिछले 10 सालों की तरह एक बार फिर अपने कन्धों पर ले क्रीज पे उतरे विराट कोहली। दूसरे छोर से अपने सामने लगातार दो विकेट गिरते देख कोहली ने सारा दारोमदार अपने ऊपर ले वर्ल्ड कप (World Cup) की अपनी 7वीं अर्धशतकीय 85(116) पारी खेली जिसमें 47 सिंगल्स, 7 डबल्स और 6 चौके शामिल थे।
कोहली का कैच छूटा.. समझो मैच छूटा
8वें ओवर में जॉश हेजलवुड की गेंद पर 12 रन पर एलेक्स कैरी ने विराट कोहली का न सिर्फ कैच बल्कि मैच भी छोड़ दिया। तब टीम का स्कोर 20-3 था।
यह भी पढ़ें: Deoria : पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण, देवरिया में विचार गोष्ठी आयोजित
कमाल लाज़वाब क्लासी केएल राहुल
किंग कोहली को दूसरे छोर से जिस साथ की जरूरत थी क्लासी केएल राहुल ने सुनिश्चित किया उन्हें वो साथ दें और फैंस की बिखरी उम्मीदों को न सिर्फ समेटा बल्कि उसपे खड़े भी उतरे। केएल राहुल ने 8 चौके और 2 छक्के संग 97*(116) रन बना भारत को छक्के के साथ कंगारुओं पर 6 विकेट से जीत दिलाई। राहुल और किंग कोहली के बीच 165 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई। हार्दिक पंड्या ने 11(8) रन बनाए।
1999 के बाद पहली बार विश्व कप ओपनिंग में हारे कंगारू
ऑस्ट्रेलियन टीम 1999 के बाद से लगातार अपने विश्व कप का आगाज़ जीत से करते आए हैं। तब से आज भारत के खिलाफ़ पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनिंग मैच हारी। ऑस्ट्रेलियान गेंदबाजी की बात करें तो जॉश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क को 1 तो वहीं पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और एडम जाम्पा का खाता खाली रहा।
मिचेल स्टार्क ने बनाया रिकॉर्ड
आस्ट्रेलियन भले ही अपने ओपनिंग मैच में जीत का स्वाद न चख पाए हों पर मिचेल स्टार्क ने अपने नाम एक रिकॉर्ड जरूर अर्जित कर दिया है। वें आईसीसी विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।