Advertisement Carousel
Page 3

National Film Awards 2025: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल, तस्वीरें वायरल

the loktantra

द लोकतंत्र: नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी 2025 (National Film Awards 2025) सिर्फ फिल्मों और कलाकारों की उपलब्धियों का जश्न नहीं था, बल्कि इस बार यह इवेंट बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों की दोस्ती का भी गवाह बना। सेरेमनी में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने हर किसी का ध्यान खींचा। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

रानी मुखर्जी का शाही लुक

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में रानी मुखर्जी ब्राउन कलर की सिल्क साड़ी में पहुंचीं। उन्होंने अपने लुक को नेकलेस, ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ पूरा किया। इस डीसेंट और ग्रेसफुल लुक में रानी काफी खूबसूरत नजर आईं।

शाहरुख खान का डैशिंग अंदाज

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख ब्लैक कलर का ब्लेजर और पैंट पहनकर पहुंचे। उन्होंने ब्लैक बूट्स के साथ अपने लुक को स्टाइलिश टच दिया। पूरे इवेंट में शाहरुख का करिश्माई अंदाज फैंस को खूब पसंद आया।

दोस्ती के प्यारे पल

इस इवेंट में शाहरुख और रानी की सीटें एक-दूसरे के पास थीं। ऐसे में दोनों ने कई खूबसूरत पल साथ बिताए।

  • एक तस्वीर में शाहरुख रानी की साड़ी का पल्लू संभालते नजर आए। फैंस को शाहरुख का यह जेस्चर बहुत अच्छा लगा।
  • एक और फोटो में रानी, शाहरुख के हेयरस्टाइल को ठीक करती दिखीं।
  • वहीं, एक वीडियो में शाहरुख मेडल पहनने में उलझ जाते हैं, तो रानी उनकी मदद करती हैं और मेडल पहनाती हैं।

स्टेज पर दिखा खास बॉन्ड

सोशल मीडिया पर वायरल एक और वीडियो में शाहरुख, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी के साथ स्टेज के नीचे खड़े दिखाई देते हैं। इस दौरान शाहरुख ने रानी को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और गाल पर किस करके उन्हें बधाई दी। यह पल फैंस के दिल को छू गया।

फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों और वीडियोज को खूब शेयर कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि शाहरुख और रानी की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत बॉन्डिंग में से एक है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी शानदार है, ऑफस्क्रीन रिश्ता भी उतना ही प्यारा है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक