द लोकतंत्र: राजधानी दिल्ली में आश्रम चलाने वाले कथित बाबा चैतन्यानंद (Chaitanyanand Case) पर लगातार गंभीर खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि अब तक करीब 17 छात्राओं ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। इन शिकायतों में चैतन्यानंद पर छेड़खानी, धमकी देने और लड़कियों को फंसाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
वॉर्डन की मदद से फंसाता था लड़कियों को
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चैतन्यानंद छात्राओं तक पहुंचने के लिए हॉस्टल की वॉर्डन की मदद लेता था। वॉर्डन लड़कियों पर दबाव डालती थीं और उन्हें आरोपी के पास भेजती थीं। यही नहीं, वे उनकी वॉट्सऐप चैट भी डिलीट करवाती थीं ताकि सबूत न बच सके। इस मामले में 3 वॉर्डन भी आरोपी बनाई गई हैं और उनके बयान दर्ज किए गए हैं।
WhatsApp के जरिए बुलाता, धमकी देकर डराता
जांच में सामने आया कि आरोपी छात्राओं को WhatsApp संदेश भेजकर बुलाता था। अगर कोई छात्रा इंकार करती, तो वह परीक्षा में नंबर काटने और फेल करने की धमकी देता था। कई छात्राओं ने बताया कि आरोपी विदेश ले जाने और भविष्य बनाने का लालच देकर भी उन्हें फंसाने की कोशिश करता था।
आरोपी की गाड़ी और डिप्लोमैटिक प्लेट पर सवाल
दिल्ली पुलिस की एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट ऐश्वर्या सिंह के मुताबिक, आरोपी यूएन डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था। इतना ही नहीं, उसकी लग्जरी वॉल्वो कार भी किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की जांच भी कर रही है।
सीरियल ऑफेंडर है चैतन्यानंद
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी कोई नया अपराधी नहीं है बल्कि वह पिछले 16 साल से सीरियल ऑफेंडर है। उसके खिलाफ पहले भी छेड़खानी और गलत गतिविधियों की शिकायतें हो चुकी हैं। इस बार, पुलिस ने करीब 50 छात्राओं के मोबाइल फोन खंगाले, जिनमें से ज्यादातर में चैट डिलीट पाई गईं।
EWS कैटिगरी की छात्राएं बनीं शिकार
सूत्रों के अनुसार, चैतन्यानंद ज्यादातर EWS कैटिगरी की छात्राओं को निशाना बनाता था। वह उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर उन्हें लालच और धमकी से दबाव में ले आता था। फिलहाल पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही है और आखिरी बार उसका मोबाइल लोकेशन आगरा में पाया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है। पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज की गई है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द चैतन्यानंद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

