द लोकतंत्र : विश्व कप 2023 के मुकाबले काफी रोमांचक होते जा रहे है। अफगानिस्तान की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पे जीत के बाद दूसरा अत्यंत रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 43 ओवरों में 246 का टारगेट चेज करने को कहा। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। हालांकि बारिश के खलल की वजह से मैच के ओवर घटाए गए।
एस एडवर्ड की कप्तानी पारी
नीदरलैंड्स खेमा जब बल्लेबाजी करने उतरा तो ऐसा लगा मानो टीम 150 में ही सिमट जाएगी लेकिन कप्तान एस एडवर्ड् ने कप्तानी पारी खेल 113.04 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और एक छक्के संग नाबाद 78 रन बनाए। दूसरे छोर से कप्तान का साथ दिया वन डर मर्वे ने 29 और आर्यन दत्त ने नौ गेंद में 23 रन बनकर । दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। गेराल्ड कोट्जी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला
207 रनों पे ढेर हुई अफ्रीकन पारी
क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, हेनरी क्लासीन जैसे ताबड़तोड बल्लेबाज के शानदार फॉर्म में होने के बावजूद अफ्रीकन खेमा जीत हासिल करने में नाकाम रहा। 19वें ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टीम से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी खेल न सका। डिकॉक 20, तेंबा बावूमा 16, क्लासेन 28, मिलर 43, केशव महाराज 40 रन बनाए।
यह भी पढ़ें – विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रद्द हुआ पाकिस्तान का अभ्यास सत्र
16 साल बाद मिली जीत
बता दें कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम को नीदरलैंड्स ने पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप में 13 रनों से हराकर उलटफेर किया था। नीदरलैंड्स को 16 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में मिली जीत। इससे पहले साल 2007 में नीदरलैंड्स ने वनडे विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच जीता था। वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की ये ओवरऑल तीसरी जीत है।
दोनों टीमों की प्लेयिंग – 11
नीदरलैंड्स – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी।