Advertisement Carousel
Page 3

Rajat Bedi Daughter Vera Bedi: नेटफ्लिक्स शो से मिली स्पॉटलाइट, फैंस बोले- बिल्कुल करीना कपूर जैसी

the loktantra

द लोकतंत्र : बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी लंबे समय बाद नेटफ्लिक्स शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए छोटे पर्दे पर लौटे हैं। इस शो में उन्होंने जरज सक्सेना का किरदार निभाया है। लेकिन खास बात यह रही कि शो से ज्यादा चर्चा में उनकी बेटी वेरा बेदी आ गईं।

दरअसल, सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रजत बेदी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर कैमरों की नजर सबसे ज्यादा वेरा पर टिकी रही। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि वेरा एकदम करीना कपूर जैसी दिखती हैं।

वेरा बेदी पर क्यों है चर्चा?

वेरा की सादगी और उनकी नीली आंखों ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया। एक यूज़र ने लिखा, “करीना से ज्यादा सुंदर हैं वेरा की आंखें।” वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “दोनों ही बच्चे बेहद अच्छे लग रहे हैं।”

रजत ने भी इस स्पॉटलाइट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अचानक से बेटी का इस तरह लाइमलाइट में आना हमारे परिवार के लिए नया अनुभव है। वेरा बहुत ही सिंपल है लेकिन जिस तरह से लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं, वो देखकर अच्छा लग रहा है।”

पहली बार रेड कारपेट पर आईं वेरा

रजत ने बताया कि वेरा पहली बार अपने पिता के साथ रेड कारपेट पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बेटी के लिए यह सबकुछ नया था क्योंकि उसने पहले कभी इतना एक्सपोजर नहीं देखा। रजत ने कहा- “मेरे बच्चों ने मेरे उतार-चढ़ाव देखे हैं और इंडस्ट्री को समझते हैं। लेकिन मैंने कभी उनसे इस बारे में खुलकर बात नहीं की कि इस सब से कैसे निपटना है।”

एक्टिंग में आएंगे बच्चे?

रजत बेदी ने यह भी खुलासा किया कि उनके दोनों बच्चे इंडस्ट्री में आने का मन बना रहे हैं। उन्होंने बताया- “बेटे को हम जल्द ही लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं वेरा भी अब एक्टिंग की तरफ झुकाव दिखा रही है, जबकि पहले उसने इस बारे में कभी नहीं सोचा था।”

रजत का मानना है कि उनके बच्चे उनसे अलग रहकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा- “मेरे जैसा एटीट्यूड आपको उनमें नहीं मिलेगा। वो ज्यादा शांत और सादगी पसंद हैं। लेकिन इंडस्ट्री में अगर आएंगे तो अपने टैलेंट से जरूर जगह बना लेंगे।”

नेटफ्लिक्स शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से रजत बेदी का कमबैक भले ही चर्चा में है, लेकिन सुर्खियां उनकी बेटी वेरा बेदी बटोर रही हैं। करीना कपूर से तुलना, पहली बार रेड कारपेट और एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की संभावना ने वेरा को सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक