Sports

ICC वर्ल्ड कप : बेंगलुरु में खेला जाएगा ‘करो या मरो’ मुकाबला, जानें कैसा है डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड

द लोकतंत्र: ICC वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड बनाम श्रीलंका बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। मौजूदा विश्व कप शुरू होने से पहले सबके फेवरेट्स रहे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को नॉक आउट दौर में पहुंचने तक में यूं संघर्ष करना पड़ेगा शायद ही किसी ने सोचा हो। मगर सच यही है।

अबतक नहीं दिखा ‘बैजबॉल’ का दम- खम

बैजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए प्रख्यात जॉस बटलर, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, मार्क वुड, आदिल रशीद, मोइन अली आदि धुरंधरों से परिपूर्ण इंगलैंड खेमा अभी तक अपने बैजबॉल क्रिकेट का कमाल दिखाने में असफल रही है। आलम ये आ पहुंचा की इस खेमे ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है।

बांग्लादेश के खिलाफ़ मिली जीत के बाद न्यूज़ीलैंड से हार का सदमा इंग्लैंड को इतना गहरा लगा की ये सिलसिलेवार तरीके से जारी है। फिर चाहे वो अफ़गानिस्तान का दिल्ली में बड़ा उल्टफेर कर हराना हो या दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों द्वारा पहाड़ जैसे विशाल 400 रनों की चुनौती और फिर तूफानी गेंदबाजी कर 170 पे ही इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ यूं समेट देना कि कोई भी बल्लेबाज हॉफ सेंचुरी के मार्क तक नहीं पहुंच सका।

अबतक खेले गए चार विश्व कप मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही धूल -धूसरित नज़र आई। बैटिंग की बात करें तो महज 1 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां आईं है।

ICC वर्ल्ड कप : श्रीलंका के हाल भी ठीक नहीं

श्रीलंकन खेमे की बात करें तो अबतक हुए चार मुकाबलों में से महज़ एक मैच ही जीत पाई है। बता दें कि श्रीलंका के अभी भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के साथ बड़े मुकाबले बाकी है।

यह भी पढ़ें: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, किंग कोहली के शतकीय पारी और विनिंग सिक्स ने माहौल बना दिया

दोनों टीमों का अबतक का इतिहास

वनडे मुकाबलों में दोनों टीमें 78 बार आमने सामने आई है जिसमें इंगलैंड ने 38 तो श्रीलंका ने 36 मुकाबले जीते हैं। इनमें तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मुकाबला टाई था। विश्व कप मैचों की बात करें तो कुल 11 मुकाबले खेले गए जिनमें इंगलैंड ने 6 तो श्रीलंका ने 5 में अपने नाम जीत दर्ज की है।

संभावित प्लेयिंग – 11

इंगलैंड डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक/लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली/मोईन अली, क्रिस वोक्स/सैम कुरेन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड

श्रीलंका – पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा/डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

WI INDIA 2nd ODI
Sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, मैच हारे

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट
ICC World Cup 2023
Sports

पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय