Advertisement Carousel
Page 3

Akshay Kumar on Film Flops: अक्षय कुमार फिल्मों की असफलता के बाद कैसे संभालते हैं खुद को?

the loktantra

द लोकतंत्र : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियों की विविधता देखने को मिलती है। अक्षय कुमार को ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त दी है।

हालांकि, हर कलाकार की तरह अक्षय कुमार के करियर में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। एक दौर ऐसा भी रहा जब उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप रहीं। लेकिन, अक्षय कुमार का नजरिया इन असफलताओं के प्रति बेहद संतुलित और प्रेरणादायक है। हाल ही में एक शो में उन्होंने इस बारे में खुलकर बातचीत की।

असफलता के बाद अक्षय कुमार का फैसला

अक्षय कुमार ने बताया कि अगर उनकी कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो वो शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक उसका पूरा विश्लेषण करते हैं। इन तीन दिनों में वे घर पर शांत रहते हैं और सोचते हैं कि कहां कमी रह गई। लेकिन सोमवार से वे नई फिल्म की तैयारी और काम में लग जाते हैं। उनका मानना है कि सफलता और असफलता इंसान के हाथ में नहीं होती, बल्कि ये सब किस्मत और मेहनत के संतुलन पर निर्भर करता है।

उन्होंने साफ कहा, “अगर मेरी फिल्म नहीं चलती तो मैं सिर पकड़कर बैठने वालों में से नहीं हूं। तीन दिन सोचने के बाद मैं अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देता हूं। क्योंकि सफलता आना हमारे हाथ में नहीं है। जो मिलेगा सिर आंखों पर, और जो नहीं मिलेगा वो भी सिर आंखों पर।”

100 करोड़ी क्लब में ‘जॉली एलएलबी 3’

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 14 दिनों में 103 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की 19वीं फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।

यह उपलब्धि अक्षय कुमार को बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में शुमार करती है जो लगातार बड़े बजट की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते रहे हैं। उनकी फिल्मों की सफलता इस बात का सबूत है कि वो सिर्फ मेहनती ही नहीं बल्कि बेहद धैर्यवान और समझदार भी हैं।

अक्षय कुमार की यह सोच आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। असफलता किसी भी करियर का हिस्सा होती है, लेकिन उससे उबरकर नए उत्साह के साथ काम करना ही सफलता की असली कुंजी है। अक्षय का यह पॉजिटिव एटीट्यूड ही उन्हें आज भी बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी’ बनाए हुए है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक