द लोकतंत्र : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियों की विविधता देखने को मिलती है। अक्षय कुमार को ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त दी है।
हालांकि, हर कलाकार की तरह अक्षय कुमार के करियर में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। एक दौर ऐसा भी रहा जब उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप रहीं। लेकिन, अक्षय कुमार का नजरिया इन असफलताओं के प्रति बेहद संतुलित और प्रेरणादायक है। हाल ही में एक शो में उन्होंने इस बारे में खुलकर बातचीत की।
असफलता के बाद अक्षय कुमार का फैसला
अक्षय कुमार ने बताया कि अगर उनकी कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो वो शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक उसका पूरा विश्लेषण करते हैं। इन तीन दिनों में वे घर पर शांत रहते हैं और सोचते हैं कि कहां कमी रह गई। लेकिन सोमवार से वे नई फिल्म की तैयारी और काम में लग जाते हैं। उनका मानना है कि सफलता और असफलता इंसान के हाथ में नहीं होती, बल्कि ये सब किस्मत और मेहनत के संतुलन पर निर्भर करता है।
उन्होंने साफ कहा, “अगर मेरी फिल्म नहीं चलती तो मैं सिर पकड़कर बैठने वालों में से नहीं हूं। तीन दिन सोचने के बाद मैं अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देता हूं। क्योंकि सफलता आना हमारे हाथ में नहीं है। जो मिलेगा सिर आंखों पर, और जो नहीं मिलेगा वो भी सिर आंखों पर।”
100 करोड़ी क्लब में ‘जॉली एलएलबी 3’
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 14 दिनों में 103 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की 19वीं फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
यह उपलब्धि अक्षय कुमार को बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में शुमार करती है जो लगातार बड़े बजट की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते रहे हैं। उनकी फिल्मों की सफलता इस बात का सबूत है कि वो सिर्फ मेहनती ही नहीं बल्कि बेहद धैर्यवान और समझदार भी हैं।
अक्षय कुमार की यह सोच आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। असफलता किसी भी करियर का हिस्सा होती है, लेकिन उससे उबरकर नए उत्साह के साथ काम करना ही सफलता की असली कुंजी है। अक्षय का यह पॉजिटिव एटीट्यूड ही उन्हें आज भी बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी’ बनाए हुए है।