द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बार फिर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुस्कान के नीले ड्रम कांड के बाद अब यहां दोस्ती के नाम पर खून-खराबे की एक और घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। इस बार मामला और भी चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि हत्या का वीडियो आरोपी ने खुद बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दोस्त का कत्ल और तीन गोलियां
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले आदिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पिस्टल थामे आदिल को जमीन पर गिराकर तीन गोलियां दागता है। वीडियो को शूट करने वाला उसका ही दूसरा साथी था। यह पूरी घटना महज 11 सेकेंड की है लेकिन इसका खौफ पूरे मेरठ में फैल गया है।
पहली नजर में वीडियो देखकर लोगों को लगा कि शायद यह किसी फिल्म की शूटिंग है। लेकिन कुछ ही देर बाद सच सामने आया कि यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि असलियत में हुई हत्या है।
हत्या कर वीडियो वायरल
कत्ल के बाद आरोपियों ने आदिल की हत्या का वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि गोली मारने वाला शख्स आदिल का दोस्त ही था। हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात तेजी से की जा रही है।
इस वारदात के अगले ही दिन आदिल की लाश लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहाडा में ट्यूबवेल के पास बरामद हुई। वीडियो वायरल होने के बाद पुष्टि हो गई कि हत्या का शिकार वही युवक था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
आदिल के परिजनों की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की मानें तो यह अभी जांच का विषय है कि आदिल को पहले बेहोश किया गया या फिर गोली मारने के बाद दोबारा गोलियां चलाकर खौफ फैलाने की कोशिश की गई।
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक अपने दोस्त को गोली मार रहा है। दोनों पहले दोस्त थे और हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मेरठ में कानून व्यवस्था पर सवाल
यह घटना मेरठ में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। खुलेआम हत्या करना और उसका वीडियो वायरल करना अपराधियों की बेखौफ मानसिकता को दर्शाता है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।