Advertisement Carousel
Local News

Rae Bareli Dalit Murder Case: राहुल गांधी और खड़गे ने की कड़ी निंदा, कहा- संविधान और समाज पर कलंक

the loktantra

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दलित युवक की निर्मम हत्या के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है। इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दोनों नेताओं ने इसे देश के संविधान और सामाजिक समानता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ गंभीर अपराध बताया है।

कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा, “हमारे देश का संविधान हर नागरिक को समानता, सम्मान और सुरक्षा का अधिकार देता है। रायबरेली की यह घटना न केवल एक व्यक्ति की हत्या है, बल्कि यह संविधान की भावना और दलित समुदाय के आत्मसम्मान पर हमला है। यह हमारे समाज और राष्ट्र पर कलंक है।”

संविधान और मानवता के खिलाफ अपराध

राहुल गांधी और खड़गे ने कहा कि आज देश में दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अपराध केवल पीड़ितों के खिलाफ नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ हैं। समाज के कमजोर तबकों के साथ अन्याय बढ़ना हमारे तंत्र की असंवेदनशीलता को दिखाता है।

पुरानी घटनाओं का जिक्र

दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में हुई कई घटनाओं को याद करते हुए कहा, “चाहे हाथरस और उन्नाव में महिलाओं के खिलाफ अपराध हों, रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या हो, मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक का अपमान, या हरियाणा में पहलू खान और उत्तर प्रदेश में अखलाक की हत्या – हर घटना यह बताती है कि समाज में नफरत और असहिष्णुता किस कदर बढ़ी है।”

भीड़तंत्र और बुलडोजर न्याय पर भी हमला

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की बीजेपी-नीत एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में भीड़ द्वारा हत्या, बुलडोजर न्याय और भीड़तंत्र जैसी प्रवृत्तियां बढ़ी हैं। राहुल गांधी और खड़गे ने कहा कि सरकार की नीतियां और मौन रवैया इन घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने कहा, “हिंसा किसी सभ्य समाज की पहचान नहीं हो सकती। रायबरेली में हरिओम के साथ जो हुआ, वह हमारी सामूहिक नैतिकता पर गंभीर प्रश्न उठाता है। सरकार को चाहिए कि वह दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और समाज में विश्वास बहाल करे।”

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक, 38 वर्षीय दलित व्यक्ति हरिओम की भीड़ ने उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी जब उन्हें ‘ड्रोन चोर’ होने का संदेह हुआ। इलाके में अफवाह थी कि लोग चोरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह