Politics

Kharge Viral Video : कार्यकर्ताओं पर भड़के खरगे, कहा चुप रहो या बाहर निकल जाओ, भाजपा ने कसा तंज

Kharge Viral Video: Kharge got angry at the workers, said keep quiet or get out, BJP taunted

द लोकतंत्र : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो ( Kharge Viral Video ) वायरल हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकर्ताओं पर भड़क जाते हैं और उन्हें कार्यक्रम से बाहर जाने को कह देते हैं। दरअसल, वायरल वीडियो तेलंगाना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है जहां वो भीड़ के हंगामे पर नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Kharge Viral Video को लेकर कई तरह की बातें बनाई जा रही हैं

बता दें, जैसे ही खरगे भाषण दे रहे थे तभी कार्यकर्ताओं द्वारा शोर मचना शुरू हो गया। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे नाराज हो गए। वायरल वीडियो को लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर तंज कस रही है। वैसे तो मल्लिकार्जुन खरगे बेहद शांत नेता माने जाते हैं लेकिन तेलंगाना में जिस तरह वे कार्यकर्ताओं पर भड़कते नज़र आये उसको लेकर कई तरह की बातें बनाई जा रही हैं। संसद में भी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को कई दफा स्पीकर से हाथ जोड़कर गुजारिश करते देखा गया है।

यह भी पढ़ें : हताश हो रही उम्मीदों के साथ टकटकी लगाए बैठें हैं मजदूरों के परिवार

इस बीच भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अपना आपा खोते दिख रहे हैं। भाजपा नेता और आईटी सेल मुखिया अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो शेयर कर कांग्रेस की जमकर आलोचना की है। अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा – यह सामान्य नहीं है, कांग्रेस अध्यक्ष होने के बावजूद खरगे जी को उनकी सभी बैठकों में अपमानित किया जाता है। इसी कारण वो असहाय होकर अपने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाते हैं।

आईटी सेल मुखिया मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि, गांधी परिवार ने उन्हें रबर स्टाम्प बनाकर रखा हुआ है। राजस्थान के सभी विज्ञापनों में भी उनकी तस्वीरें या तो गायब हो गईं या राहुल और गहलोत के नीचे दब गईं। मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या कांग्रेस खरगे का अपमान कर रही है, क्योंकि वह दलित हैं?

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर