द लोकतंत्र : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मुंबई, महाराष्ट्र के ओपेरा हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कर दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की महात्मा गांधी से की गयी तुलना को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। विपक्षी नेताओं ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान की आलोचना की है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने उपराष्ट्रपति के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सभी हदें पार कर दी हैं।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पीएम मोदी की महात्मा गांधी से तुलना वाले बयान को लेकर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को निशाने पर लेते हुए कहा कि चापलूसी की भी एक सीमा होता है, लेकिन उपराष्ट्रपति ने उसे भी पार कर दी। उन्होंने कहा, अगर आप प्रधानमंत्री मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हैं तो यह शर्मनाक है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले – इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं
दरअसल, उपराष्ट्रपति ने 27 नवंबर सोमवार को जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, लेकिन इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से हमें अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिया था जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को प्रगति के उस रास्ते पर डाल दिया है, जिस पर हम हमेशा देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : कार्यकर्ताओं पर भड़के खरगे, कहा चुप रहो या बाहर निकल जाओ, भाजपा ने कसा तंज
वहीं, बसपा सांसद दानिश अली ने भी उपराष्ट्रपति के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बसपा सांसद ने कहा कि अगर पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं। तो, मैं उपराष्ट्रपति जी से पूछना चाहूंगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट दे कर किस नये युग की शुरुआत की गई है।
उपराष्ट्रपति बोले- भारत का इतिहास 5000 साल पुराना
उपराष्ट्रपति ने कहा कि खतरा बहुत बड़ा है। हमारे आसपास जो देश हैं उनका इतिहास 300, 500 या 700 साल पुराना है जबकि भारत का इतिहास 5000 साल पुराना है। श्रीमद राजचंद्रजी की महानता ऐसी थी कि उन्होंने महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों को प्रेरित किया है।