द लोकतंत्र : बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निलंबन पर अमरोहा सांसद दानिश अली ने बसपा सुप्रीमों मायावती के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप लगाकर बसपा ने निलंबित कर दिया। अपने निलंबन के बाद सांसद दानिश अली ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मायावती के शुक्रगुजार रहेंगे कि उन्हें टिकट देकर लोकसभा का सदस्य बनने में मदद की।
BSP से निलंबित सांसद दानिश अली ने कहा मायावती का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, निलंबित बीएसपी नेता दानिश अली ने कहा, मैं इतना ही कहूंगा कि बहन कुमारी मायावती जी का हमेशा मैं शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे बहुजन समाज पार्टी का टिकट देकर लोकसभा का सदस्य बनने में मेरी मदद की। उन्होंने आगे कहा, बहन जी ने बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मुझे लोकसभा में संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला है। उनका आज का फैसला जरूर दुर्भाग्यपूर्ण है।
निलंबित सांसद दानिश ने कहा, मैंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जन-विरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और आगे भी करता रहूंगा। चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता की संपत्तियों की लूट के खिलाफ मैंने आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा क्योंकि यही सच्ची जनसेवा है। यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने जुर्म किया है और मैं इसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें : ‘सभी के लिए पुस्तकें’ थीम के साथ 9 दिसंबर से शुरू होगा साहित्य, शिक्षा और ज्ञान का महोत्सव
बता दें, अमरोहा सांसद दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी ने निलंबित कर दिया है। बसपा उत्तर प्रदेश कार्यालय ने इस आशय से एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दानिश अली बसपा लोकसभा सांसद अमरोहा, उत्तर प्रदेश को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज दिनांक 09/12/2023 को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।