National

गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, क्षमता से अधिक लोगों को बैठाने की वजह से हरणी तालाब में डूबी नाव

Big accident in Vadodara, Gujarat, boat drowns in Harni pond due to seating more people than capacity

द लोकतंत्र : गुजरात के वडोदरा में बड़ी दुर्घटना हुई है। हरणी तालाब में नाव पलट गई। नाव पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे। सभी छात्र एक ही स्कूल के थे और टूर पर आये थे। सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुःख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने हादसे में  प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

सीएम ने हरणी तालाब में नाव डूबने पर जताया दुःख

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

 मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देगी गुजरात सरकार

जानकारी के मुताबिक जिस नाव में सभी छात्र सवार थे उसकी क्षमता महज 14 लोगों की थी। लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था। तालाब के रख रखाव की जिम्मेदारी एक निजी कम्पनी के हाथ में है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है। सभी छात्र वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के थे जो यहां पर ट्रिप के लिए आए थे। किसी भी शिक्षक या छात्र ने लाइफ जैकेट नहीं पहना था।

यह भी पढ़ें : जेब पर बोझ सह पाएं तभी ‘रामलला’ के दर्शन का प्लान बनायें, होटल रेंट इतना कि सोच कर आप चकरा जायेंगे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सेल्फ़ी लेने के लिए सभी छात्र और शिक्षक नाव के एक तरफ आ गए थे जिसकी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं