National

Budget 2024 : इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये, 3 नये इकोनॉमिक रेलवे कॉरिडोर बनाने का भी फैसला

Budget 2024: Rs 11.11 lakh crore for infrastructure, decision to build 3 new economic railway corridors also

द लोकतंत्र : Budget 2024 देश के अंतरिम बजट में आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए भारी भरकम बढ़ोतरी करने का एलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफ्रास्ट्रक्चर बजट में 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान करते हुए इसे बढ़ाकर 11,11,111 करोड़ रुपये कर दिया है जो कि जीडीपी का 3.4 फीसदी है। वित्त मंत्री ने कैपिटल एक्सपेंडिचर के बजट को लगातार चौथे वर्ष बढ़ाने का फैसला किया है।

Budget 2024 तीन आर्थिक रेलवे कॉरिडोर का होगा निर्माण

कैपिटल एक्सपेंडिचर के बजट के बढ़ाने जाने के बाद ये उम्मीद की जा रही कि सरकार का फोकस आधारभूत ढांचे की मजबूती के साथ रेलवे पर रहने वाला है। तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रम को लागू किया जाएगा जिसमें एनर्जी, मिनल्स सीमेंट कॉरिडोर सम्मिलित है। इसके अलावा पोर्ट कनेक्टिविटी और हाई डेनसिटी कॉरिडोर तैयार किए जाने की घोषणा भी बजट में की गई।

40,000 बोगियों को वंदे भारत स्टैंडर्ड में बदला जाएगा 

मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति के तहत इन प्रोजेक्ट्स की पहचान की गई है। इससे देश में लॉजिस्टिक कॉस्ट को बढ़ाने में कमी मिलेगी। इन प्रोजेक्ट्स के चलते हाई ट्रैफिक कॉरिडोर  में कंजेशन दूर करने से पैसेंजर ट्रेनों के ऑपरेशन में सुधार होगा। जिससे रेल यात्रा सुरक्षित होगी और ट्रेनों के स्पीड को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने एलान किया कि 40,000 नॉर्मल बॉगियों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड के बराबर ट्रेनों में बदला जाएगा जिससे रेल यात्रा सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें : भारत का रक्षा बजट पिछले साल से ज्यादा, 6.21 लाख करोड़ रुपये आवंटित

यह बजट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ावा देने वाला

इंफ्रास्ट्रक्चर बजट को 11.1 फीसदी बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये की घोषणा से रियल एस्टेट सेक्टर के अच्‍छे दिन आने की संभावना नज़र आ रही है। बुनियादी ढाँचे पर खर्च बढ़ने से आवास व वाणिज्यिक रियल्टी, दोनों क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलेगा। कोई नया टैक्‍स नहीं लगाया जाना राहत की बात है। महंगाई भी कंट्रोल में है। ऐसे में रियल एस्‍टेट सेक्‍टर इस बजट को बढ़ावा देने वाला मान रहा है। रियल एस्‍टेट डेवलपर्स की सबसे बड़ी संस्‍था क्रेडाई ने कहा कि यह बजट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ावा देने वाला है। करोड़ों लोग गरीबी रेखा से निकलकर बाहर आए हैं। आने वाले समय में इन लोगों को घरों की जरूरत होगी।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं