द लोकतंत्र : कल मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की ख़बर प्रसारित हुई थी। सभी मीडिया संस्थानों ने इस ख़बर को प्रमुखता से चलाया। द लोकतंत्र ने भी अपने पोर्टल पर इस ख़बर को जगह दी। हालाँकि, अब पूनम पांडे ने ख़ुद सामने आकर अपनी मौत का खण्डन किया और बताया कि उन्होंने जानबूझकर अपने निधन का अफ़वाह फैलाया ताकि लोगों का ध्यान सर्वाइकल कैंसर की तरफ़ आकृष्ट किया जा सके। पूनम ने वीडियो जारी कर कहा कि उनकी मौत की ख़बर झूठी थी।
Poonam Pandey के पीआर स्टंट पर टीवी सेलिब्रिटीज़ भड़के
ऐक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। हालाँकि उनके इस फ़ेक डेथ न्यूज़ स्टंट पर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। वहीं कई टीवी सिलेब्रिटीज़ भी पूनम पांडे को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। मॉडल और एक्ट्रेस राखी सावंत, अली गोनी, राहुल वैद्य समेत टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स पूनम पांडे की इस हरकत पर अपनी नाराजगी दर्ज कर चुके हैं।
राखी सावंत ने कहा, पूनम पांडे तू पागल है क्या? ऐसे कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है मरने का? तू मीडिया वालों से खेली, फैंस से खेली, तू मेरे दिल से खेली। ये तूने क्या खिलवाड़ कर रखा है और फिर वीडियो बनाकर कह रही है कि मैं जिंदा हूं। कोई ऐसा गंदा प्रैंक करता है क्या?
वहीं, बिग बॉस फेम अली गोनी ने लिखा- ये घटिया पब्लिसिटी स्टंट के अलावा और कुछ नहीं था। क्या आप लोग सोचते हैं कि यह मजाक है? आपको और आपकी पीआर टीम का बॉयकॉट किया जाना चाहिए। ब्लडी पीपल और सभी मीडिया पोर्टल, हमने आप लोगों पर भरोसा किया है। आप सभी पर शर्म आती है।
यह भी पढ़ें : अब पेटीएम स्वीकार नहीं कर रहे दुकानदार, आरबीआई बैन के बाद कंपनी की साख गिरी
हालाँकि इस सबसे इतर पूनम पांडे को अपने डेथ स्टंट पर कोई पछतावा नहीं है। उल्टे उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी मौत की ख़बर ने जो अचीव करना चाहा वह कर लिया। पूनम ने अपने वीडियो में कहा, हाय! मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर। हां.. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा पर है.. पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।