द लोकतंत्र : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को राजधानी पटना में भव्य और लंबा रोड शो करने के लिए पहुंच चुके हैं। पटना की सड़कों पर यह आयोजन एनडीए (NDA) का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। शाम करीब 6 बजे दिनकर गोलंबर से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हो चुका है, जिसने पटना शहर को पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग दिया है।
2.8 किमी का मेगा रोड शो: 14 सीटों पर फोकस
पीएम मोदी का यह रोड शो लगभग 2.8 किलोमीटर लंबा है, जिसका समापन गांधी मैदान के पास उद्योग भवन पर होगा।
रोड शो का रूट: रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक (गोलंबर) से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड और बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक पहुंचेगा।
राजनीतिक लक्ष्य: माना जा रहा है कि इस रोड शो के ज़रिए पीएम मोदी पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों को एक साथ साधने और एनडीए प्रत्याशियों के लिए निर्णायक समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इन 14 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है।
पारंपरिक स्वागत और जनसैलाब
फूलों से सजी विशेष गाड़ी में बैठे पीएम मोदी सड़कों के दोनों किनारे जमा लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। पटना की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा है, जो अपनी छतों और बालकनियों से भी पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे हैं।
10 स्वागत प्वाइंट: रोड शो के पूरे रास्ते में 10 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। इन्हीं प्वाइंट्स पर बारी-बारी से पीएम मोदी का फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था: प्रधानमंत्री के इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। 5000 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं, पूरे मार्ग पर डबल बैरिकेडिंग की गई है, और पूरे इलाके को ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित किया गया है।
नीतीश की जगह ललन सिंह की मौजूदगी
इस रोड शो की एक दिलचस्प बात यह है कि फूलों से सजी जिस गाड़ी में पीएम मोदी सवार हैं, उसमें उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह जेडीयू (JDU) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह दिखाई दे रहे हैं। गठबंधन के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं का मंच पर एक साथ होना एनडीए की एकजुटता का संदेश दे रहा है।
पटना में यह रोड शो ‘सुपर संडे’ के चुनावी कार्यक्रम का हिस्सा है। इससे पहले पीएम मोदी ने दिन में आरा (भोजपुर) और नवादा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। रोड शो पूरा होने के बाद, शाम करीब 6:45 बजे पीएम मोदी पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा तख्त श्री हरि मंदिर साहिब में भी मत्था टेकने जाएंगे।
यह रोड शो न सिर्फ चुनावी माहौल को गरमा रहा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है।

