Advertisement Carousel
Page 3

Shah Rukh Khan @ 60: सिर्फ भारत में नहीं, पूरी दुनिया में चलता है King Khan का सिक्का! ये हैं शाहरुख खान के 6 सबसे बड़े विदेशी मुरीद

the loktntra

द लोकतंत्र : बॉलीवुड के ‘बादशाह’ और ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें न सिर्फ भारत से, बल्कि पूरी दुनिया से उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री के लोग बधाई दे रहे हैं। शाहरुख खान का कद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ऊंचा है, लेकिन उनकी लोकप्रियता की पहुंच सात समंदर पार भी है। यही कारण है कि हॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज भी उनकी एक्टिंग, स्टाइल और विनम्रता के मुरीद हैं।

उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी अपडेट जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं उन चुनिंदा और बड़े विदेशी स्टार्स के बारे में, जो शाहरुख खान के बड़े प्रशंसक हैं:

हॉलीवुड के 6 बड़े चेहरे, जो हैं SRK के मुरीद

विदेशी स्टार का नामपेशाशाहरुख खान के लिए उनकी राय
जेम्स कैमरून (James Cameron)दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टरउन्हें एक ‘बड़ा मूवी स्टार’ कहकर संबोधित किया था।
शेरोन स्टोन (Sharon Stone)हॉलीवुड एक्ट्रेसरेड सी फिल्म फेस्टिवल में पास बैठने पर खुशी जाहिर की थी।
जॉन सीना (John Cena)WWE रेसलर और एक्टरSRK से इंस्पिरेशन लेते हैं, भारत आकर उनसे मिले थे।
डेनियल रेडक्लिफ (Daniel Radcliffe)‘हैरी पॉटर’ एक्टरउन्हें ‘स्टाइल और क्लास का प्रतीक’ मानते हैं।
ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman)हॉलीवुड एक्टर‘द ग्रेटेस्ट शोमैन’ की शूटिंग के दौरान दिमाग में SRK चल रहे थे।
जैन मलिक (Zayn Malik)हॉलीवुड एक्टर और सिंगरउनसे मिलने के बाद उनकी विनम्रता (Humble nature) के फैन हो गए।

1. जेम्स कैमरून (James Cameron)

‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून भी शाहरुख खान के कद को मानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे शाहरुख खान के बारे में बात करने के लिए कहा गया था, तो फिल्ममेकर ने उन्हें एक ‘बड़ा मूवी स्टार’ कहकर संबोधित किया था। हॉलीवुड के इतने बड़े नाम से यह तारीफ मिलना शाहरुख की वैश्विक पहचान को दर्शाता है।

2. शेरोन स्टोन (Sharon Stone)

मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन को भी शाहरुख खान का जादू अचंभित कर गया था। रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान शेरोन स्टोन समारोह का हिस्सा बनी थीं। जब उन्होंने नोटिस किया कि उनके पास ही शाहरुख खान बैठे हैं, तो वे अपनी खुशी छिपा नहीं पाई थीं और उन्होंने इस बात को सबके सामने जाहिर किया था।

3. जॉन सीना (John Cena)

WWE रेसलर और अब हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना की दुनिया दीवानी है, लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि जॉन सीना भी शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। जब वे भारत में अनंत अंबानी की शादी अटेंड करने आए थे, तो उस दौरान भी उन्होंने शाहरुख से मुलाकात की थी और उनके साथ फोटो खिंचाई थी। जॉन सीना ने एक दफा बताया था कि वह शाहरुख खान से इंस्पिरेशन लेते हैं।

4. डेनियल रेडक्लिफ (Daniel Radcliffe)

‘हैरी पॉटर’ सीरीज के एक्टर डेनियल रेडक्लिफ भी शाहरुख खान को अपने फेवरेट्स में से एक मानते हैं। उन्होंने एक दफा कहा था कि शाहरुख ब्रीटेन में भी बहुत सक्सेसफुल हैं और वह भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। डेनियल ने शाहरुख को ‘स्टाइल और क्लास का प्रतीक’ बताया था।

5. ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman)

मशहूर हॉलीवुड एक्टर ह्यू जैकमैन, जो अपनी शानदार एक्टिंग और डांस के लिए जाने जाते हैं, ने भी कुछ मौकों पर शाहरुख खान की तारीफ की है। उन्होंने खुलासा किया था कि ‘द ग्रेटेस्ट शोमैन’ नाम की फिल्म की शूटिंग करने के दौरान जब वह खूब डांस कर रहे थे, तो इस दौरान एक्टिंग करते समय उनके दिमाग में शाहरुख खान ही चल रहे थे।

6. जैन मलिक (Zayn Malik)

पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर और सिंगर जैन मलिक ने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “मैं सच कहूं तो तब तक उनका बहुत बड़ा फैन नहीं था जबतक मैं उनसे मिला नहीं था। उनसे मिलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि वे कितने हंबल (विनम्र) हैं।”

शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और विनम्र व्यक्तित्व से दुनिया भर के दर्शकों और कलाकारों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक