Advertisement Carousel
Chhattisgarh News

दिल्ली ब्लास्ट पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया, कहा – घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai expressed deep condolences on the Delhi blast, saying the incident was extremely sad and heartbreaking.

द लोकतंत्र/ रायपुर : दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम हुए शक्तिशाली धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। शाम करीब 7 बजे सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। इस भयावह घटना पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह समय एकजुट रहने और देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने का – सीएम साय

इस भयावह घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुआ धमाका अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट रहने और देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने का है।

मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ घटना की जांच कर रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि दोषियों को जल्द पहचाना जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे कृत्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और संभावित खतरे वाले स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने की अपील भी की।

एनएसजी और एनआईए की टीमें जांच में जुटी

घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम और स्पेशल ब्रांच की यूनिट मौके पर पहुंची। एनएसजी और एनआईए की टीमें भी जांच में जुट गई हैं और आसपास लगे सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका कार के अंदर से हुआ, लेकिन विस्फोटक का प्रकार और उद्देश्य फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

धमाके के बाद दिल्ली ही नहीं, देश के अन्य बड़े शहरों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, धार्मिक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है।

पूरे घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि जांच हर एंगल से की जाएगी और किसी भी संभावित साजिश को छोड़ा नहीं जाएगा। राष्ट्र की राजधानी में हुए इस धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल देश इस वारदात से स्तब्ध है और सभी की निगाहें जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पर टिकी हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ED alleges in Mahadev betting app case, Chhattisgarh CM got Rs 508 crore
Chhattisgarh News Politics

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED का आरोप, छत्तीसगढ़ सीएम को मिले 508 करोड़

द लोकतंत्र : प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक बड़ा दावा किया है। ईडी ने
(Chhattisgarh Encounter)
Chhattisgarh News Local News News

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में इनामी जयराम समेत 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

द लोकतंत्र: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 36 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में