Advertisement Carousel
Lifestyle

दिल्ली में Air Pollution का बढ़ा कहर: त्वचा की नैचुरल Barrier को कैसे बचाएं, Experts ने बताए 7 महत्वपूर्ण उपाय

the loktntra

द लोकतंत्र : देश की राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर प्रदूषण (Pollution) की चपेट में है। सर्दियों के आगमन के साथ ही हवा में प्रदूषक कण जैसे धूल, धुआं, और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen Dioxide) का स्तर बढ़ गया है। यह जहरीली हवा न केवल श्वसन तंत्र, बल्कि हमारे शरीर के सबसे बड़े अंग यानी त्वचा (Skin) पर भी गहरा और नकारात्मक असर डाल रही है।

त्वचा पर प्रदूषण का हानिकारक प्रभाव

Experts के अनुसार, हवा में मौजूद ये टॉक्सिन्स (Toxins) हमारी त्वचा की नैचुरल बैरियर (Natural Barrier) को कमजोर कर देते हैं। इस बैरियर के टूटने का सीधा परिणाम त्वचा पर कई समस्याओं के रूप में सामने आता है, जिनमें जलन, अत्यधिक रुखापन, समय से पहले झुर्रियां (Premature Aging) और चेहरे की प्राकृतिक चमक खो जाना शामिल है।

लगातार प्रदूषित हवा के संपर्क में रहने से त्वचा पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (Oxidative Stress) बढ़ता है, जो एजिंग (Aging) की प्रक्रिया को तेज करता है। इसके अलावा, रंग फीका पड़ना और पिंपल्स या रोसेशिया (Rosacea) जैसी सूजन वाली त्वचा समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।

प्रदूषण से त्वचा को बचाने के 7 प्रभावी उपाय

विशेषज्ञों ने त्वचा को प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए एक संरचित स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) अपनाने की सलाह दी है:

1. डीप क्लेंजिंग (Deep Cleansing):

हर दिन चेहरे को हल्के, सल्फेट-फ्री क्लेंजर (Sulphate-Free Cleanser) से दो बार साफ़ करें। ऑयल-बेस्ड (Oil-Based) और वॉटर-बेस्ड (Water-Based) दोनों तरह के क्लेंजर का उपयोग करके डबल क्लीनअप (Double Cleanup) करने से प्रदूषण के सूक्ष्म कण पूरी तरह निकल जाते हैं, और नमी बरकरार रहती है।

2. नियमित एक्सफोलिएशन (Exfoliation):

हफ्ते में एक या दो बार हल्के एक्सफोलिएटर (Exfoliator) का इस्तेमाल करें। AHA या BHA युक्त उत्पाद डेड सेल्स हटाकर रोमछिद्रों को खोलते हैं। ध्यान रहे, हार्श स्क्रब (Harsh Scrub) इस्तेमाल न करें, क्योंकि वे त्वचा पर छोटे कट (माइक्रो टियर) बना सकते हैं, जिससे प्रदूषक कण आसानी से अंदर जा सकते हैं।

3. स्किन बैरियर को मजबूत करें:

विटामिन E, नियासिनामाइड (Niacinamide) या रोज वॉटर जैसे एंटीऑक्सीडेंट युक्त हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग करें। इसके बाद सेरामाइड (Ceramide), हायल्यूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) और पेप्टाइड्स (Peptides) वाला सीरम लगाएं जो स्किन को दिनभर हाइड्रेटेड और सुरक्षित रखता है।

4. एंटीऑक्सीडेंट सीरम (Antioxidant Serum) का इस्तेमाल:

विटामिन C, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, रेस्वेराट्रॉल (Resveratrol) या फेरुलिक एसिड (Ferulic Acid) वाले सीरम का उपयोग करें। ये सीरम फ्री रेडिकल्स (Free Radicals) के प्रभाव को निष्क्रिय करके प्रदूषण के असर को कम करते हैं।

5. मॉइस्चराइज करें (Moisturize):

त्वचा में आने वाली रूखेपन को दूर करने के लिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइज़र लगाएं। ऑयली स्किन के लिए जेल-बेस्ड और ड्राई स्किन के लिए क्रीमी फॉर्मूला चुनें।

6. सनस्क्रीन लगाना न भूलें (Sunscreen):

हर दिन, यहां तक कि घर के अंदर भी, SPF 30 या उससे अधिक वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन (Broad-Spectrum Sunscreen) लगाएं। ऐसे एंटी-पॉल्यूशन सनस्क्रीन (Anti-Pollution Sunscreen) चुनें जिनमें जिंक ऑक्साइड या एंटीऑक्सीडेंट्स हों।

7. नाइट केयर पर ध्यान दें (Night Care):

रात में स्किन रिपेयर होती है। इस दौरान विटामिन E, रेटिनॉल (Retinol) या नियासिनामाइड युक्त नाइट क्रीम या स्लीपिंग मास्क लगाएं। हफ्ते में एक-दो बार डिटॉक्स मास्क (Detox Mask) का उपयोग करने से स्किन से दिनभर का प्रदूषण निकल जाता है।

प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में स्किन केयर अब केवल सौंदर्य का नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की अनिवार्यता बन गया है। Product आधारित देखभाल के साथ-साथ खूब पानी पीना, फ्रूट्स और हरी सब्ज़ियां खाना तथा पूरी नींद लेना भी आवश्यक है। सही लाइफस्टाइल (Lifestyle) और उचित रूटीन (Routine) अपनाकर ही हम प्रदूषित हवा के बावजूद अपनी त्वचा की चमक और सेहत को बरकरार रख सकते हैं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

This thing kept in your kitchen will help you a lot in weight loss, the effect will be visible in just a month
Lifestyle

आपके किचन में रखी यह चीज आपके वेट लॉस में खूब मदद करेगी, सिर्फ़ महीने भर में दिख जाएगा असर

द लोकतंत्र/ उमा पाठक : आज के वक्त में हेल्थी और फिट दिखना किसे पसंद नहीं है और फिट दिखने
Pyramid Walking
Lifestyle

Pyramid Walking: वजन घटाने के लिए सुपर इफेक्टिव है ‘पिरामिड वॉक’, जानिए कैसे और क्यों करें ये एक्सरसाइज

द लोकतंत्र : आजकल की खराब जीवनशैली, अनियमित खानपान और काम के बोझ ने लोगों के लिए फिट रहना बड़ी