National

WhatsApp को रिप्लेस करने के लिए तैयार है देशी ‘Samvad’ ऐप, डीआरडीओ के सिक्योरिटी टेस्ट में पास

Native 'Samvad' app is ready to replace WhatsApp, passes DRDO's security test

द लोकतंत्र : WhatsApp को चुनौती देने के लिए देशी ऐप तैयार हो गया है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर रोज़ नयी क्रांति होती है। अब भारत के पास अपना देशी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ार्म आ गया है जो व्हाट्सअप की बादशाहत को कड़ी चुनौती देगा। देश में ही निर्मित इस ऐप को DRDO यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सिक्योरिटी टेस्ट में पास कर दिया है। ये ऐप वॉट्सऐप की तरह इंस्टेंट मैसेज कर सकता है। साथ ही इस ऐप की मदद से आप बड़ी फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

बता दें, इस ऐप को सेंटर फॉर डेवलमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स ने डेवलप किया है। यह ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपयोग किया जा सकता है। CDoT की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संवाद ऐप में वन ऑन वन और ग्रुप मैसेजिंग फीचर मिलेगा। इसके अलावा ऐप की मदद से यूजर्स वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकेंगे। संवाद ऐप बिलकुल वॉट्सऐप के देशी वर्जन की तरह ही होगा। इस ऐप में आप स्टोरी शेयर, फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और दूसरी डिटेल्स शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी। इस पर भी वॉट्सऐप की तरह की मैसेज रीड और रिसीव होने पर टिक मार्क दिखेगा।

WhatsApp से ज़्यादा सेफ

CDoT के मुताबिक़ यह अन्य मेसेजिंग प्लेटफ़ार्म से ज़्यादा सेफ है। इस ऐप के कॉल डीटेल्स और चैट में सेंध नहीं लगाई जा सकेगी। डिवेलपर्स का दावा है कि यह ऐप वॉट्सऐप से भी ज्यादा सेफ है क्योंकि इसके डेटा फोन मेमोरी में सेव नहीं होते। इसके अलावा इसमें ऑफ द रेकार्ड (ओटीआर) का फीचर भी है। अगर आप किसी से सिक्रेटली चैट कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सामने वाला शख्स वही है जिससे आप चैट करना चाह रहे हैं तो पहले एक सीक्रेट कोड जनरेट कर सकते हैं। दूसरा शख्स भी अगर वह कोड शेयर करेगा इसके बाद ही बात हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : यूपी में अगले छह महीने तक ESMA लागू, कोई भी हड़ताल और धरना प्रदर्शन नहीं हो सकेगा

दरअसल, Samvad ऐप को कुछ साल पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन सिक्योरिटी के कंसर्न को लेकर इस ऐप को कई टेस्ट से गुजरना पड़ा। हालाँकि, Samvad ऐप ने हाल ही में DRDO के ट्रस्ट एश्योर लेवल 4 को क्लियर किया है। जिसके बाद Samvad ऐप के लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है। ये देसी ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही OS पर रन कर सकता है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं