द लोकतंत्र : कांग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में पहुँच चुकी है। कल 19 फरवरी (सोमवार) को राहुल गांधी की यात्रा अमेठी पहुंचेगी। वहीं स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र के दस दिवसीय दौरे पर पहुँच रही हैं। कल अमेठी में कई जगहों पर उनका जन संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में कल अमेठी का सियासी पारा काफी हाई रहेगा। भारतीय जनता पार्टी अमेठी से जुड़े एक उच्च पदस्त पदाधिकारी के मुताबिक़ स्मृति ईरानी दस दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगी। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
दो साल बाद राहुल अमेठी में
स्मृति ईरानी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी अमेठी से दूर हो गये। राहुल गांधी साल 2019 में अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद से अबतक महज तीन बार ही अमेठी पहुंचे हैं। वहीं, प्रियंका गांधी के पास जब यूपी के प्रभार था तब वह भी महज़ 3/4 बार ही अधिकृत तौर पर अमेठी गई हैं। तकनीकी तौर पर कांग्रेस ने अपनी इस परम्परागत सीट को भाजपा से हारने के बाद लगभग भुला ही दिया। अब न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी चौथी बार अमेठी में होंगे। ऐसे वक़्त में स्मृति ईरानी का भी दौरा प्रस्तावित यह बताता है कि वह राहुल गांधी के लिये कहीं कोई स्पेस नहीं छोड़ना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें : त्रियुगी नारायण मंदिर में शादी करना कपल्स का सपना, जानें क्या है मंदिर की विशेषतायें
स्मृति ईरानी और राहुल गांधी का एक ही दिन अमेठी में होना सियासी पारे को गरमायेगा। एक तरफ़ राहुल गांधी अमेठी में अपनी खोयी हुई सियासी जमीन तलाशेंगे वहीं स्मृति ईरानी की कोशिश होगी कि वह राहुल गांधी को मैसेज दें कि अब अमेठी उनकी यानी स्मृति दीदी की हो चुकी है और वहाँ गांधी परिवार के लिये कोई जगह शेष नहीं बची है। इसके अलावा मेदन मवई गांव में स्मृति ईरानी का नया घर बनकर तैयार हो गया है। 22 फरवरी को स्मृति अपने नये घर में गृह प्रवेश करेंगी।
अमेठी और रायबरेली के लिए क्या होगा कांग्रेस का प्लान?
कांग्रेस के हाथों से अमेठी का छिन जाना गांधी परिवार के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी। पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ रायबरेली ही ऐसी सीट थी जहां गांधी परिवार अपनी इज्जत बचा पायी थी। रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा रही हैं ऐसे में अमेठी और रायबरेली के लिए कांग्रेस का प्लान क्या होगा यह अगले दो दिनों में तय हो सकता है। प्रियंका गांधी वाडरा और राहुल गांधी किस सीट से लड़ेंगे उसकी घोषणा भी शीघ्र कर दी जाएगी।
बीते दिनों, राज्यसभा का नामांकन करने के बाद सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने यह साफ़ किया कि गांधी परिवार का सदस्य सदैव रायबरेली की सेवा करता रहेगा।