National

BYJU’S : बायज़ू रविंद्रन को बाहर का रास्ता दिखाएगी उन्हीं की एडूटेक कंपनी, 23 फरवरी को EGM में होगा फैसला

BYJU'S: Byju Ravindran will be shown the way out by his own edutech company, decision will be taken in EGM on 23rd February.

द लोकतंत्र : एडूटेक स्टार्टअप BYJU’S के फाउंडर बायजू रवींद्रन पर अपनी ही बनायी कंपनी से बाहर होने का खतरा है। निवेशक उन्हें एडूटेक कंपनी से बाहर करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। BYJU’S में चल रही दिक़्क़तों को कम करने की कोशिश के तहत ऐसा कदम उठाया जा रहा है। रवीन्द्रन और अन्य पारिवारिक सदस्यों के पास कंपनी की लगभग 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

भारत के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप माने जाने वाले BYJU’S की हालत बहुत ख़राब चल रही है। ऐसे में कंपनी को चलाने के लिए काफ़ी दिक़्क़तें आ रही हैं। शुक्रवार 23 फरवरी को कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और प्रमुख निवेशकों के एक ग्रुप ने सीईओ को हटाने के लिए EGM बुला ली है। शेयरधारकों के पास सामूहिक रूप से BYJU’S में 30 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी बोर्ड मेंबर्स ने रवीन्द्रन के अलावा उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजु रवींद्रन को भी बाहर करने की मांग की है।

BYJU’S अर्श से फ़र्श तक की कहानी

BYJU’S कंपनी का मार्केट कैप 22 बिलियन डॉलर से घटकर 1 बिलियन डॉलर पर आ गया है। दरअसल, बायजू रवींद्रन द्वारा स्थापित इस कंपनी के बुरे दिन तभी शुरू हो गए थे जब कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2021 के अपने वित्‍तीय आंकड़े 18 महीने की देरी से जारी किए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी में वित्तीय गड़बड़ियों की आशंका के तहत रवींद्रन के कई ठिकानों पर छापेमारी की। निवेशकों को भी BYJU’S में दाल में कुछ काला लगा। जिसके बाद निवेशकों का भरोसा कंपनी से कम होना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने बताया भाजपा को हराने का फार्मूला, कहा – बीजेपी चुनाव जीतती नहीं चोरी करती है

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने भी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा के प्रावधानों के तहत बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड अपने ब्रांड नेम BYJU’S के साथ बिज़नेस करती है।

फ़ाउंडर्स को क्यों दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

BYJU’S के निवेशक पिछले काफी समय से बायजू रवींद्रन पर सवाल उठा रहे थे। उनके नेतृत्व पर लगातार उंगली उठ रही थी। निवेशकों के मुताबिक़ मौजूदा आर्थिक संकट के लिए भी निवेशक उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। BYJU’S के निवेशकों ने बायजू रवीन्द्रन और उनके परिवार के लोगों पर ‘कुप्रबंधन और विफलताओं’ का आरोप लगाया है और उन्हें बाहर करने के लिए EGM की बैठक बुलाई है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं