Advertisement Carousel
Page 3

बॉलीवुड और इंटरनेशनल नेटवर्क की पड़ताल तेज़, एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक्टर Siddhanth Kapoor से ANC ने की पूछताछ

The loktnatra

द लोकतंत्र : मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) द्वारा बॉलीवुड और इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के बीच संबंधों की पड़ताल तेज़ी से की जा रही है। साल 2024 से अब तक ड्रग्स की तीन अलग-अलग खेप बरामद हुई हैं, जिसमें 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं आरोपियों में से एक मोहम्मद सलीम शेख द्वारा दिए गए बयान में बॉलीवुड के कुछ चेहरों का नाम सामने आया है, जिसके आधार पर अब एक के बाद एक सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज, मंगलवार 25 नवंबर को अभिनेता सिद्धांत कपूर से ANC ने गहन पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।

सिद्धांत कपूर से पूछे गए अहम सवाल

सिद्धांत कपूर, जो पहले 2022 में बेंगलुरु की एक रेव पार्टी में ड्रग्स कंजम्पशन के आरोप में हिरासत में लिए गए थे, आज दोपहर 1:20 बजे घाटकोपर क्राइम ब्रांच यूनिट के दफ्तर पहुंचे। जांच अधिकारियों ने उनसे ड्रग नेटवर्क से जुड़े कई अहम और सीधे सवाल पूछे:

  • पैडलर से संबंध: ड्रग पैडलर सलमान सलीम शेख से उनका संबंध है या नहीं?
  • अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही: दुबई कितनी बार गए और वहाँ किससे मिले?
  • पार्टियों में उपस्थिति: क्या दुबई या मुंबई में आयोजित किसी ड्रग पार्टी में शामिल हुए?
  • माफिया लिंक: क्या ताहिर डोला (माफिया सलीम डोला का बेटा) से उनकी मुलाकात हुई?
  • खरीद-फरोख्त: क्या कभी ड्रग्स का सेवन या खरीद-फरोख्त की?
  • वित्तीय लेनदेन: क्या बैंक ट्रांजेक्शन में सलीम या ताहिर से कोई लिंक मिला है?

आरोपों का आधार और ओरी को समन

जांच अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए ड्रग सिंडिकेट के आरोपी मोहम्मद सलीम शेख और मोहम्मद सोहेल शेख ने पूछताछ में सिद्धांत कपूर का नाम लिया था।

  • हाई-प्रोफाइल पार्टियाँ: आरोपियों ने दावा किया कि वे लोग मुंबई और दुबई में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियाँ आयोजित करते थे, जिनमें कई जाने-माने चेहरे शामिल होते थे और मेफेड्रोन (Mephedrone) जैसी ड्रग्स सप्लाई होती थी।
  • ओरी की पूछताछ: इन्हीं आरोपों की पुष्टि के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को भी 26 नवंबर को दोबारा बयान देने के लिए समन भेजा गया है।

ड्रग नेटवर्क का व्यापक दायरा

ANC की जांच केवल सेलेब्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे ड्रग नेटवर्क की गहराई तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।

  • अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन: मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल अब इस पूरे ड्रग नेटवर्क के दाऊद इब्राहिम से संभावित कनेक्शन की भी पड़ताल कर रही है।
  • बरामदगी: मार्च 2024 में मुंबई पुलिस ने सांगली में एक अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री से 126 किलो ड्रग्स बरामद की थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 252 करोड़ रुपए आंकी गई। यह नेटवर्क माफिया सलीम डोला और उसके बेटे ताहिर डोला से जुड़ा बताया गया।

पुलिस ने यह साफ किया है कि आरोपियों द्वारा रेव पार्टियों में ओरी, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर समेत कई अन्य सितारों के शामिल होने के दावे केवल आरोपियों के बयान हैं, जिनकी सत्यता जांच के बाद ही तय होगी। अगले कुछ दिनों में और सेलेब्स को समन भेजे जाने की उम्मीद है, जिससे यह जांच बॉलीवुड में और अधिक हलचल पैदा कर सकती है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक