Advertisement Carousel
National

UPSSSC लेखपाल भर्ती 2025: योगी सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, 7,994 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2025: Yogi government gives a big gift to the youth, bumper vacancies announced for 7,994 posts.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए योगी सरकार ने नए साल से पहले बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व विभाग में 7,994 लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि लेखपाल की नौकरी प्रदेश की महत्वपूर्ण प्रशासनिक सेवाओं में शामिल है।

ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से होंगे शुरू

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से शुरू होंगे और 28 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को 4 फरवरी तक संशोधन का मौका दिया जाएगा। खास बात यह है कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये रखा गया है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी।

केवल PET-2025 अभ्यर्थी ही होंगे पात्र

UPSSSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि लेखपाल भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 में भाग लिया हो। भर्ती पूरी तरह PET-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपना आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ही करना होगा। आयोग ने उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइट और दलालों से सतर्क रहने की सलाह भी दी है।

पदों के वर्गवार विवरण की बात करें तो कुल 7,994 पदों में से 4,165 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा 1,446 पद अनुसूचित जाति, 150 पद अनुसूचित जनजाति, 1,441 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 792 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित किए गए हैं। आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के समय संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित, अन्य को नियमानुसार छूट

लेखपाल पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही अधिमानी अर्हता के तहत प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा या एनसीसी का ‘B’ सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया के तहत 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रहेगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन करने से पहले सभी नियमों, शर्तों और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से पढ़ लें।

कुल मिलाकर, UPSSSC की यह लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी सेवा में शामिल होने का सुनहरा मौका है, जो न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ाएगी बल्कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं