द लोकतंत्र : भारत की दिग्गज रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (PSU), बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) ने एक बार फिर अपनी व्यावसायिक क्षमता का लोहा मनवाया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसे रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से करीब ₹110 करोड़ का एक अहम कार्य आदेश (Work Order) प्राप्त हुआ है। इस अनुबंध के तहत कंपनी भारतीय सेना के लिए इंजनों की आपूर्ति करेगी। यह ऑर्डर न केवल कंपनी के राजस्व को गति देगा, बल्कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूत करेगा।
ऐतिहासिक ऊंचाई पर ऑर्डर बुक: भविष्य की सटीक तस्वीर
इस नए ऑर्डर के जुड़ने के साथ ही बीईएमएल की कुल ऑर्डर बुक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही (H1) के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की ऑर्डर बुक अब ₹16,342 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। किसी भी इंजीनियरिंग या इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के लिए इतनी विशाल ऑर्डर बुक आगामी वर्षों में होने वाली आय की स्पष्टता प्रदान करती है, जो संस्थान की दीर्घकालिक स्थिरता का प्रतीक है।
राजस्व का विविध गणित: डिफेंस, माइनिंग और मेट्रो
बीईएमएल सिर्फ एक रक्षा कंपनी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका कारोबार अत्यंत विविध है:
- खनन और निर्माण (43%): यह कंपनी की आय का सबसे बड़ा स्रोत है। हाल ही में एसईसीएल (SECL) के लिए मोटर ग्रेडर का डिजाइन तैयार करना इसकी तकनीकी श्रेष्ठता को दर्शाता है।
- डिफेंस और एयरोस्पेस (40%): भारतीय सेना के लिए हाई मोबिलिटी व्हीकल और आधुनिक MMME Mk-II जैसे उपकरणों का निर्माण यहीं होता है।
- रेल और मेट्रो (17%): भारत के विभिन्न शहरों में दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेनों के कोच बनाने में BEML की प्रमुख भूमिका है।
निवेशकों के लिए मल्टीबैगर प्रदर्शन
शेयर बाजार में बीईएमएल ने अपने निवेशकों को अभूतपूर्व रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में स्टॉक ने 331% से अधिक की तेजी दिखाई है, जिससे यह सरकारी क्षेत्र के सबसे पसंदीदा मल्टीबैगर शेयरों में शामिल हो गया है।
हालांकि, वित्तीय मोर्चे पर Q2 FY26 के नतीजों में मामूली दबाव दिखा है। रेवेन्यू में 2% और नेट प्रॉफिट में 6% की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ₹16,000 करोड़ से अधिक की ऑर्डर बुक इन अस्थायी गिरावटों की भरपाई करने में पूरी तरह सक्षम है। 73 देशों में निर्यात की पहुंच के साथ BEML भविष्य में एक वैश्विक इंजीनियरिंग शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

