Politics

BSP ने बताया कि वह भी गेम में है, मुरादाबाद से घोषित किया अपना पहला उम्मीदवार

BSP told that it is also in the game, declared its first candidate from Moradabad

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी दल टिकटों को लेकर मंथन कर रहे हैं, कई दौर में बैठकें हो रही हैं, सियासी समीकरण साधे जा रहे हैं, जोड़ तोड़ हो रहा है वहीं बसपा (BSP) ने अकेले लड़ने की घोषणा के बावजूद प्रत्याशियों के चयन और सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में हड़बड़ी नहीं दिखा रही। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र बसपा की उदासीनता हैरान कर रही थी। हालाँकि अब बसपा ने बता दिया है कि वह भी गेम में बनी हुई है।

मुरादाबाद से उतारा पहला प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अपना पहला प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मो. इरफान सैफी जो मौजूदा समय में नगर पालिका ठाकुरद्वारा के चैयरमैन हैं; वह मुरादाबाद से बसपा के प्रत्याशी होंगे। बीएसपी पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने इरफान सैफी के नाम का एलान किया है।

मुरादाबाद सीट पर बसपा को अभी तक जीत नहीं मिली है। पिछले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट डॉ एसटी हसन जो समाजवादी पार्टी के सांसद हैं उन्होंने जीती थी। वहीं, मुरादाबाद से बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर इरफान सैफी ने कहा कि भाईचारा का मुद्दा यहां पर लेकर हम उतरे हैं, सभी समाज के वर्ग को हम साथ लेकर चलेंगे।

सपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी बसपा

बसपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन सियासी जानकारों का मानना है कि बसपा ऐन मौक़े पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। बसपा का जनाधार लगातार गिरता जा रहा है ऐसे में मायावती सीधे तौर पर सपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगी। बसपा इस लोकसभा चुनाव में वोट कटवा की भूमिका में रहेगी जिससे नुक़सान सीधे तौर पर INDI गठबंधन के प्रत्याशियों का होगा।

सिर्फ़ मुरादाबाद सीट की बात करें तो इस लोकसभा क्षेत्र में 42 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। जबकि 18 प्रतिशत दलित समाज के वोटर्स हैं। ऐसे में बसपा का प्रत्याशी गठबंधन के प्रत्याशी को डैमेज करेगा जिसका फ़ायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिलेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर