द लोकतंत्र : होली के हुड़दंग के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी छठी सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है। इसके पहले अपनी पाँचवी सूची में कांग्रेस ने राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र के एक लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था।
होली के हुड़दंग के बीच छठी सूची
कांग्रेस की छठी सूची में राजस्थान की अजमेर सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा तमिलनाडु की तिरुनलवेली लोकसभा सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने अबतक 192 उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा
बता दें, इससे पहले शनिवार को कांग्रेस द्वारा अपनी चौथी सूची जारी की गई थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था। इससे पहले 21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था। कांग्रेस की पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। वहीं पाँचवी सूची में 03 नाम और छठी सूची में 05 नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : उज्जैन में भस्म आरती के दौरान लगी आग से दर्जनों घायल, पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया
पीएम मोदी ने भ्रष्ट कांग्रेसियों अपने पाले में किया – जयराम रमेश
वहीं, इसके पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। नवीन जिंदल के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम कांग्रेस मुक्त भारत चाहते थे। इसके बजाय उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेसियों को अपने पाले में आने के लिए मजबूर किया। पीएम ने इसके लिए ईडी और सीबीआई के साथ-साथ कई वॉशिंग मशीनें तैनात की और एक भ्रष्ट-मुक्त कांग्रेस बनाई है।