National

सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर आख़िर ऐसा क्या कह दिया कि माँगनी पड़ी माफ़ी

What did Supriya Shrinet say about Kangana that she had to apologize?

द लोकतंत्र : सियासी दलों से जुड़े लोग अक्सर अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए भाषायी मर्यादा भूल जाते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा कुछ कह दिया जिसके बाद उन्हें माफ़ी माँगनी पड़ी। दरअसल, भाजपा ने कंगना रनौत को मंडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना की एक तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिसके बाद से भाजपा के नेता कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। 

बता दें, भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए कंगना को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके नाम की घोषणा के बाद से ही नेताओं समेत फिल्मी सितारों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अभिनेत्री को लेकर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया। हालाँकि बाद में कांग्रेस नेत्री ने सफ़ाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उक्त पोस्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है।

कंगना ने दी प्रतिक्रिया  

अभिनेत्री व भाजपा उम्मीदवार कंगना ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, प्रिय सुप्रिया जी, मैंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की महिल किरदार निभाए हैं। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में राक्षस तक। रज्जो में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेत्री तक।

उन्होंने आगे लिखा, हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा रखने से ऊपर उठना चाहिए। साथ ही, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को लेकर इस प्रकार के अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार होती है।

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफ़ाई

वहीं, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने इस पूरे मामले पर सफ़ाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टा) तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने एक बिल्कुल घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसे हटा दिया गया है।

उन्होंने आगे लिखा कि, जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि मैं एक महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी। हालांकि मुझे अभी पता चला कि एक पैरोडी अकाउंट मेरे नाम का दुरुपयोग करके ट्विटर (@Supriyaparody) पर चलाया जा रहा है, जिससे पूरी शरारत शुरू हुई और इसकी रिपोर्ट की जा रही है।

कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया

सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्ट पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। राहुल गांधी की करीबी सहयोगी सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस का नेहरूवादी चेहरा दिखा रही हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं