द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की छठी सूची आ गई है लेकिन अमेठी-रायबरेली समेत यूपी की बाक़ी बची हुई सीटों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। वहीं, वायनाड से भाजपा उम्मीदवार के बयान के बाद राहुल गांधी के ख़ेमे में खलबली मच गई है। दरअसल, वायनाड से भाजपा प्रत्याशी के सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी को वायनाड में उसी नतीजे का सामना करना पड़ेगा, जैसा पिछली बार उन्हें अमेठी में मिला था।
बीजेपी की केरल इकाई प्रमुख और वायनाड सीट से बीजेपी उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने सोमवार (25 मार्च) को दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट पर भी ‘अमेठी जैसे ही नतीजे’ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा, वायनाड एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां कोई विकास नहीं हुआ है। राहुल गांधी ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है। वायनाड में भी उनका वही हश्र होगा, जो पिछली बार अमेठी में हुआ था।
अमेठी में स्मृति ईरानी से हार गये थे राहुल गांधी
दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट राहुल गांधी हार गये थे। अमेठी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती थी। स्मृति ईरानी से हारने के बाद राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ दिया और महज़ तीन बार ही वो वहाँ गए। जबकि स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में बनी रहीं। और अब उन्होंने अमेठी में ही अपना घर भी बनवा लिया है। राहुल गांधी फ़िलहाल वायनाड से उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। वहीं अमेठी को लेकर पार्टी द्वारा कोई अपडेट नहीं है। संभावना है कि राहुल गांधी दूसरे सीट के तौर पर अमेठी न चुनें।
वायनाड में भी मुश्किल होगा राहुल का सियासी सफर
वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने के सुरेंद्रन की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी जिसके बाद इस सीट पर रोमांचक मुकाबले की संभावना बढ़ गई है। कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर यहां से जहां राहुल गांधी मैदान में हैं। वहीं वाम मोर्चा ने वरिष्ठ भाकपा नेता एनी राजा को टिकट दिया है जिसके बाद यहाँ कांग्रेस पार्टी को कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। के सुरेंद्रन बीजेपी केरल इकाई प्रमुख हैं और उनकी लोकप्रियता भी अच्छी है।
यह भी पढ़ें : सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर आख़िर ऐसा क्या कह दिया कि माँगनी पड़ी माफ़ी
2019 लोकसभा चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने सीपीआई कैंडिडेट को 4.31 लाख वोटों के मार्जिन से हराया था। वहीं, 2019 में बीजेपी कैंडिडेट को वायनाड में 78,000 वोट ही मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे।